अगर छलकी मौत की मधुशाला तो नपेंगे जिम्मेदार:डीएम

275

डीजे बजाने,दबंगई करने वालो के खिलाफ दर्ज होगा मुकदमा

खीरों (रायबरेली)। आगामी लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही प्रशासन पूरी तरीके से सतर्क हो गया है वही होली पर्व को लेकर भी एहतियात बरती जा रही है।इसी को लेकर शुक्रवार को जिला अधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से खीरों थाने पहुंचकर उपस्थित जन समुदाय को संबोधित किया।

उपस्थित जन समुदाय संबोधित करते हुए जिला अधिकारी नेहा शर्मा ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है आदर्श आचार संहिता लग चुकी है जिसे पूरी कड़ाई से पालन कराया जा रहा हैं उन्होंने कहा कि मतदान के दिन सभी मतदाता स्वतंत्र होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र के महापर्व के यज्ञ में अपनी आहुति जरूर डालें उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि संबंधित कर्मचारियों को भी पूरी निष्ठा,निष्पक्षता के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करना है वहीं अगर किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो वह सीधे अधिकारियों को अवगत कराएं जिससे कि समय रहते समस्या का समाधान किया जा सका, जिलाधिकारी ने आदर्श आचार संहिता नियम व कानून को लोगों को बिंदुवार बताया।वही आगामी होली पर्व को लेकर भी उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि तेज ध्वनि में बज रहे डीजे,शराब तथा दबंगई किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी उन्होंने थ्री डी के नाम से मशहूर डीजे,दबंगई और दारू के बारे में कड़ाई से पालन कराने के पुलिस को निर्देश दिए उन्होंने कहा कि रंग में भंग करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा उन्होंने कहा कि गलत करने वालों के खिलाफ धारा 171 के तहत कार्रवाई की जाएगी वहीं पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने कहा कि ग्राम प्रहरी हमारे आंख और कान है इनकी भी जिम्मेदारी है कि किसी भी गलत चीज पर नजर ही ना रखें बल्कि उसका संवाद भी करें इससे समय रहते कार्रवाई की जा सके वहीं उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव और होली पर्व में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त की जाएगी गुंडई करने वालो की जगह सलाखों के पीछे होगी इसके पूर्व जिलाधिकारी को थाने में गार्ड आफ आनर दिया गया इस मौके पर शहीद बाबा ग्राम प्रधान मुकेश तिवारी फतेह बहादुर सिंह राजेंद्र शर्मा धुन्नी सिंह सज्जाद अनवर संजय लोधी शीतला प्रसाद गजराज रामकृष्ण पासवान ग्राम प्रहरी राज बहादुर राजेंद्र शर्मा सहित प्रभारी निरीक्षक अमरनाथ यादव सुरेश सिंह सहित थाना स्टाफ गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

अनुज मौर्य/धर्मेंद्र भारती रिपोर्ट

Previous articleदबंगो ने महिला के ऊपर किया जानलेवा हमला,महिला का टूटा हाथ
Next articleफ़्लाइंग स्क्वाड टीम ने चेकिंग में जब्त किए 1लाख 46 हज़ार रुपए