अज्ञात कारणों से लगी आग, किसानों का गेहूं बाल बाल बचा

98

परशदेपुर(रायबरेली)। परशदेपुर चौकी क्षेत्र में गुरूवार को मटरवा चौराहे के पास नया पुरवा गांव के पास अचानक गेहूं के कटे हुए गेंहू के खेत में आग लग गयी।बताते चले कि परशदेपुर के नयापुरवा गांव के थोड़ी दूर पर दिन में दोपहर 2 बजे गेहूं के कटे हुए खेत मे आग लग गई देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।आग लगने से जिन किसानो के आसपास खेत थे उनमें हड़कम्प मच गया किसानों ने हरे पेड़ की टहनियो व मिटटी से आग पर किसी प्रकार काबू पाया।चौकी इंचार्ज परशदेपुर नारायण कुशवाहा ने बताया कि आग की सूचना पर तुरंत मौके पर पहुचे और आग पर काबू पाया गया।किसी भी किसान का कोई नुकसान नही हो पाया क्योकि आग कटे गेहूं हुए खेतो में लगी थी।किसानों की सूझबूझ से आग पर नियंत्रण कर लिया गया नही तो भीषड़ अग्नि कांड हो सकता था क्योकि काफी फसल अभी कटने को बाकी है।वहीं वहां मौजूद किसानों ने बताया कि फायर बिग्रेड के आने से पहले ही आग पर काबू पा लिया गया था।

शम्शी रिजवी रिपोर्ट

Previous articleमोबाइल ऐप पर भ्रामक/अफवाह भरी सूचनाओं पर पोर्टल/सोशल मीडया के मालिक के विरूद्ध होगी कड़ी कार्यवाही : डी एम
Next articleसंदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने लगाई फाँसी ,मौत