अतिक्रमण पर गरजा बुलडोजर, सहमें व्यापारी

74

डलमऊ (रायबरेली)। डलमऊ तहसील क्षेत्र के मुराईबाग बाजार में शुक्रवार को एक बार फिर तहसील प्रशासन द्वारा अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया गया जिससे पटरी दुकानदार अपनी रोजी-रोटी बजाते हुए नजर आए विदित हो कि कुंभ मेला प्रयाग राज के चलते शासन के निर्देश पर उन्नाव प्रयागराज मार्ग व डलमऊ रायबरेली मार्ग पर किए गए व्यापारियों द्वारा अतिक्रमण को तहसील प्रशासन द्वारा कई बार हटवाया गया शुक्रवार को एक बार फिर नायब तहसीलदार पुष्पक की अगुवाई में अतिक्रमण पर कार्यवाही की गई जिससे छोटे-मोटे दुकानदार अपनी दुकानें रखकर किसी तरीके से अपना पेट पाल रहे हैं उन पर बेरोजगारी की समस्या उत्पन्न हो रही है जिसको लेकर दुकानदार एवं व्यापारियों में काफी रोष देखने को मिला। उपजिलाधिकारी डलमऊ जीत लाल सैनी ने बताया कि मुराईबाग बाजार में चिन्हित तीन पेड़ों को कटाने के भी निर्देश दिए गए हैं जिनसे आवागमन में बाधा उत्पन्न होती है
तहसील प्रशासन के रवैए से व्यापारी खफा तहसील प्रशासन द्वारा लगातार चला रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान में पक्षपात रवैया से व्यापारी मायूस नजर आ रहे हैं छोटे व्यापारियों का कहना है कि तहसील प्रशासन पक्षपातपूर्ण रवैया से काम कर रहा है जहां एक और छोटे दुकानदारों को परेशान किया जा रहा है वही बड़े दुकानदारों पर कार्यवाही करने से प्रशासन नजरें चुरा रहे हैं व्यापारी सुशील कुमार विजय गुप्ता दिनेश मोदनवाल आदि का कहना है कि अधिकार के नाम पर दुकानदारों को सिर्फ आए दिन परेशान किया जा रहा है जिससे उनकी रोजी-रोटी नहीं चल पा रही है आए दिन हो रही कार्रवाई से व्यापार पर प्रभाव पड़ता है ।

अनुज मौर्य/विमल मौर्य की रिपोर्ट

Previous articleलखनऊ की अंकिता बाजपेयी को मिलेगा “विश्व परिवर्तक प्रतिष्ठित पुरस्कार”
Next articleपशु आश्रय केंद्रों की राह में अवैध कब्जे बन रहे बड़ी बाधा