अधिशाषी अभियंता ने बाईपास निर्माण कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश

196

बछरावां (रायबरेली)। थाना क्षेत्र के अंतर्गत चुरुवा से बांदा-बहराइच मार्ग को जोड़ने वाला बाईपास का अधिशाषी अभियंता सुनील कठेरिया, एई पीडी सिंह, जेई संजय पाठक, जेई जितेंद्र सिंह ने निरीक्षण किया। बताते चलें कि बछरावां बाईपास की लंबाई 13.50 किलोमीट है जिसकी अनुमानित लागत 3309.54 लाख की बनाई जा रही है। इस दौरान कार्यदाई संस्था से काम में तेजी लाने के दिशा-निर्देश दिए गए और उन्होंने कहा कि निर्माण में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। मानक के अनुरूप सड़क बनाई जाए और उन्होंने कारदायी संस्था को दिशा-निर्देश दिए कि काम में तेजी लाएं और सड़क निर्माण में किसी प्रकार की लापरवाही ना बरतें। बताते चलें कि पूर्व सपा सरकार में पूर्व विधायक रामलाल अकेला द्वारा उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कार्यकाल में बछरावां कस्बे वासियों को निजात दिलाने के लिए बाईपास मार्ग स्वीकृत किया गया था। जिसका निर्माण कार्य बीते दो वर्षों से चल रहा है। काम में तेजी लाने के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर सड़क निर्माण की गुणवत्ता परखी और उन्होंने बाईपास कार्य में तेजी लाने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए। अधिशाषी अभियंता सुनील कठेरिया ने बताया कि कारदायी संस्था को मानकविहीन कार्य कराने के लिए चेतावनी दी गई है, और कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतते हुए बायपास मार्ग का कार्य शीघ्र पूरा कराने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं। जानकारी के अनुसार कस्बा बछरावां जाम की समस्या से लगातार जूझ रहा था। आवागमन में भारी समस्या का सामना वाहन स्वामियों को करना पड़ता था। बाईपास मार्ग बन जाने के बाद फतेहपुर जाने वाले वाहनों को कस्बा बछरावा नहीं जाना पड़ेगा। बाईपास मार्ग बन जाने के बाद बछरावां कस्बे को जाम से निजात मिल जाएगी।

Previous articleहर मुद्दे पर विफल हर भाजपा की सरकार: मनोज पांडेय
Next articleराष्ट्रीय सेवा योजना के 50वें स्थापना दिवस पर संगोष्ठी एवं रैली का आयोजन