अधेड़ को अज्ञात कार ने मारी टक्कर,मौत

173

सलोन,रायबरेली। सलोन कोतवाली के रायबरेली जौनपुर हाइवे पर एनिमल ब्रीडिंग सेंटर के समीप साइकिल सवार अधेड़ को अज्ञात कार सवार ने टक्कर मार दी।गम्भीर अवस्था मे साइकिल सवार को पुलिस पीएचसी सलोन लेकर पहुँची।यहां डॉक्टरों ने अधेड़ को मृत घोषित कर दिया।मृतक सलोन नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन के भट्टे पर नौकरी करता था।और भट्टा मालिक के लिए चाय लेकर साइकिल से लौट रहा था।घटना की सूचना पर अधेड़ के परिवार में कोहराम मच गया।पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर अज्ञात कार चालक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है।जानकारी के मुताबिक देवनाथ तिवारी(45) पुत्र स्वर्गीय शिव भूषण तिवारी निवासी पूरे पंडित पारी थाना जगतपुर के रहने वाला है।लगभग दो वर्षों से एनिमल ब्रीडिंग के समीप स्थित सलोन नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद सऊद के भट्टे पर ट्रैक्टर चलाता था।सोमवार को देवनाथ अपनी साइकिल से भट्टा संचालक मोहम्मद सऊद के लिए बगहा से चाय लेकर वापस लौट रहा था।इसी बीच रायबरेली से सलोन की तरफ जा अनियंत्रित तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार को टक्कर मारकर मौके से भाग निकला।सूचना पर स्थानीय पुलिस ने घायल अधेड़ को आटो से लेकर प्राथमिक स्वास्थ केंद्र पहुँची।यहाँ डॉक्टर जितेंद्र ने अधेड़ को मृत घोषित कर दिया।घटना की सूचना पर मृतक की पत्नी बाला पुत्री प्राची,प्रिया,दीक्षा और पुत्र विकास तिवारी सहित परिजन और पट्टीदार प्राथमिक स्वास्थ पहुँचे गये।वही मृतक के शव को देखते ही परिजन दहाड़े मारकर रोने लगे।परिजनों की करुणा क्रूदन रोने की आवाज से हर कोई सहम गया।सलोन कोतवाल बृजमोहन ने बताया कि मृतक के भाई देव प्रसाद तिवारी की तहरीर पर अज्ञात कार चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।घटना स्थल से चार पहिया वाहन की नेम प्लेट बरामद हुई है।जिसकी जांच की जा रही है।

प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट

Previous articleकराटे क्लब के खिलाड़ियों ने मेडल जीतकर बढ़ाया जनपद का मान
Next articleअरे ऐसा क्या हुआ कि कई थानों की फोर्स को बुलाना पड़ गया यहाँ