अन्तर्जनपदीय चोरों के गिरोह का भंडाफोड़, 25 लाख का माल बरामद

469

हिन्दुस्तान लीवर और पतंजलि के चोरी गए उत्पाद बरामद, कई अन्य जनपदों की चोरियां भी खुली
रायबरेली। आखिरकार एक बार फिर शहर कोतवाल अशोक कुमार सिंह परिहार ने अपने आलोचकों को करारा जवाब देते हुए यह साबित कर दिया कि वह आज भी अपराध करने वाले अपराधी को सलाखों खींच लाने का माद्दा रखते हैं। एक चोरी के खुलासे के लिए कई जनपदों की रात-दिन खाक छानने के बाद शहर कोतवाल ने एक दर्जन चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से 25 लाख रुपए का चोरी का माल बरामद किया है। सर्विलांस और स्वाट टीम की मदद से हिंदुस्तान लीवर एवं पतंजलि जैसी ब्रांडेड कंपनियों के लाखों के उत्पाद चोरी करने वाले अंतर्जनपदीय चोरों के इस गिरोह का भंडाफोड़ करके कोतवाल ने अपनी श्रेष्ठता फिर सिद्ध की है। शहर कोतवाली पुलिस के इस गुडवर्क में कई अन्य जनपदों में हुई चोरियों का भी खुलासा हुआ है। एसपी सुनील कुमार सिंह इतनी बड़ी चोरी का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 20 हजार रुपए का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है। जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र में बीती 5/6 जनवरी की रात में चोरों ने अनिल कुमार के गोदाम से फेयर एंड लवली, मंजन, पीयर्स, मोमेंट सिगरेट सहित पतंजलि के तमाम प्रोडक्ट और तिजोरी के रैक में रखें 89000 रुपए अज्ञात चोरों ने पार कर दिए थे। इस चोरी के बाद कोतवाल से चिढ़े कुछ लोगों ने इसे तूल दिया और इसे शहर कोतवाली पुलिस की नाकामी बताया। अपनी आलोचना से परे अपराध और अपराधियों को सलाखों तक पहुंचाने के जुनून में जुटे शहर कोतवाल अशोक कुमार सिंह परिहार ने इस चोरी के शीघ्र खुलासे का संकल्प ले लिया। घटनास्थल के निरीक्षण से जो सबूत मिले कोतवाल ने स्वाट और सर्विलांस टीम की मदद से उन सबूतों के सहारे चोरों के इस बड़े गिरोह तक पहुंचने का रास्ता तलाशा। शीघ्र ही कोतवाल अशोक कुमार सिंह परिहार को वह सिरा मिल गया जिससे वह चोरों के अंतर्जनपदीय गिरोह तक पहुंच गए। उन्होंने चोरों के पास से करीब 25 लाख रुपए का माल, 20 हजार 200 रुपए नकद और घटना में प्रयुक्त एक ट्रक संख्या यूपी-77 ए-5116 बरामद कर लिया। एसपी सुनील कुमार सिंह ने इस गुडवर्क का खुलासा करते हुए कोतवाली पुलिस की टीम, सर्विलांस और स्वाट टीम को शाबाषी दी और 20 हजार का ईनाम देने की घोषणा की। एसपी ने बताया कि पकड़े गए एक दर्जन लोगों में राजेश पुत्र बहराईची निवासी की मड़इया राखी मण्डी झकरकटी थाना रायपुरवा जनपद कानपुर नगर, अख्तर हुसैन पुत्र सरवर हुसैन, राजू उर्फ महताब पुत्र अख्तर हुसैन, बाबू उर्फ अलताफ निवासीगण श्याम नगर पीएसी मोड बाईपास थाना चकेरी जनपद कानपुर नगर, शिवनारायण पुत्र गंगाराम, उदत उर्फ बब्लू पुत्र सूबेदार, कमलेश सिंह पुत्र फूल सिंह, नारेन्द्र पुत्र राम बहादुर निवासीगण निवासी ग्राम देबिन का पुरवा मजरे इटारा थाना सचेण्डी जनपद कानपुर नगर, संजय सिंह पुत्र राजन सिंह निवासी ग्राम सीढ़ी इटारा गनेशी का पुरवा थाना सचेण्डी जनपद कानपुर नगर, पंकज गुप्ता पुत्र माता प्रसाद गुप्ता, माता प्रसाद पुत्र वृन्दावन गुप्ता, हिमांशु गुप्ता पुत्र राजू गुप्ता निवासीगण ग्राम बन्योटा थाना कोतवाली नगर जनपद बांदा षामिल हैं जबकि फतेहपुर जिले के नट्टुल और नवल किषोर फरार हैं। पकड़े गए गैंग के अख्तर हुसैन ने बताया कि हमारे गैंग का सरगना राजेष है। हम सब लोग यही काम करते हैं। चोरी की रकम आपस में बांटकर अपना खर्च चलाते हैं। इस गुडवर्क करने वाली टीम में स्वाट प्रभारी राकेष सिंह, सर्विलांस प्रभारी अमरेष त्रिपाठी, एसएसआई कोतवाली संजय कुमार सिंह व पूरी टीम का योगदान रहा।

Previous articleजेईई मेन्स: कानपुर के नमन ने हासिल किए 100 परसेंटाइल, जानिए कामयाबी का मंत्र
Next articleपुरानी पेंशन पर मुख्यमंत्री का कराया ध्यानाकर्षण