अपने संसाधनों से करूंगा कंबल की व्यवस्था : एमएलसी

132

रायबरेली। ऊंचाहार विधानसभा के विकास खंड जगतपुर, गदागंज, बाबूगंज एवं उमरन में बुधवार को एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह ने ‘आपकी सेवा के लिए भाजपा आपके द्वार’ कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों के बीच कंबल का वितरण किया। इस दौरान करीब सैकड़ों ग्रामीणों के बीच श्री सिंह ने कंबल वितरण किया। मौके पर श्री सिंह ने कहा कि ठंड से किसी ग्रामीण को ठिठुरने नहीं दिया जाएगा। इसके लिए राज्य की योगी सरकार और भाजपा कार्यकर्ता कमर कसकर तैयार हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र की मोदी व राज्य की योगी सरकार अब इस दिशा में प्रयासरत है कि जनहित की योजनाओं में कोई सेंधमारी न हो और जिस तरह से ठंड पड़ रही है, ऐसे में जरुरी है जरूरतमंद लोगों की मदद की जाय। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर ही ‘आपके विकास के लिए भाजपा आपके द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन मंडल अध्यक्षों के देख-रेख में किया जा रहा है। एमएलसी ने कहा कि जरूरतमंदों की मदद के लिए वह हमेशा प्रयासरत रहे हैं। पूर्व में भी हजारों जरूरतमंदों को ठंड से राहत दिलाने के लिए उन्होंने कंबल वितरित किए थे। एमएलसी ने कहा कि सर्दी के इस मौसम में किसी को भी कांपने नहीं दिया जाएगा, भले ही उन्हें अपने साधनों से कंबल और अलाव की व्यवस्था करनी पड़े। भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव पाल ने कहा जनपद के हजारों लोगों को कंबल बांटे जाएंगे और जनहित के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ेंगे। इस मौके पर पशुपति शंकर बाजपेई, दिनेश त्रिपाठी, कौशलेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Previous articleआरकेबीके लिमिटेड ने मनाया ग्राहक दिवस
Next articleसपा की योजनाओं को भाजपा ने किया बंद : अकेला