अपर निदेशक स्वास्थ्य ने बच्चों को खिलाई कृमिनाशक दवा

318

कंचन टुडे न्यूज़ नेटवर्क

रायबरेली। आज राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर पू.मा.वि. बालिका किला नगर क्षेत्र में जनपदस्तर पर बालिकाओं एवं उनके अभिभावकों को कृमि नाशक दवा खिलाकर अभियान की शुरुआत की गयी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डा. रीता भाटिया अपर निदेशक (स्वास्थ्य), विशिष्ट अतिथि डा. डीके सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी, तथा प्रभारी बेसिक शिक्षा अधिकारी रायबरेली वीरेंद्र कुमार कनौजिया एवं विद्यालय की प्र.अ. डाॅ. शांती अकेला ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन करते हुए बच्चों को कृमिनाशक दवा एल्बेंडाजोल खिलाकर की। इस अवसर पर सीएमओ डा. डीके सिंह ने कृमि से होने वाले दुष्प्रभाव तथा इसके बचाव हेतु स्वच्छता अपनाने पर विस्तार से बच्चों एवं अभिभावकों का मार्गदर्शन किया तथा उन्हें प्रेरित किया। इसके पूर्व प्रभारी बेसिक शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र कुमार कनौजिया ने मुख्य अतिथि अपर निदेशक (स्वास्थ्य) एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित चिकित्सा विभाग की टीम का स्वागत, बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से करते हुए, बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से चलाई जा रही योजनाओं के संचालन में हर स्तर पर सहयोग करने का आश्वासन दिया। इनके अतिरिक्त अपर चिकित्सा अधिकारी डा. एम नारायण, डा. नागेंद्र प्रसाद, एके पाण्डेय शिक्षक अशोक प्रियदर्शी, सूर्य प्रकाश श्रीवास्तव उर्फ राजू, कमल कुमार अहिरवार, संदीप दीक्षित आदि ने भी संबोधित किया। अंत में सभी अतिथियों के प्रति आभार विद्यालय की प्र.अ. डाॅ. शांती अकेला ने व्यक्त किया। इस अवसर पर शशि प्रभा पांडेय, डीएस अस्थाना, विनय शंकर पांडेय, शिक्षक श्याम सुंदर पांडेय, पंकज द्विवेदी, विद्यालय स्टाफ सीमा दीक्षित, आशीष तिवारी, सपना द्विवेदी, स्वयं प्रभा, प्रियंका श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे। संचालन नीरज कुमार ने किया। उधर न्यू स्टैण्डर्ड बालिका विद्या मन्दिर में भी राष्ट्रीय कृमि-मुक्ति दिवस का आयोजन हुआ। जिसमें एक वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चों को उनके अभिभावकों की संस्तुति के आधार पर पेट के कीड़ों से बचाव हेतु आलबेन्डाजाॅल दवा की खुराक दी गयी।

Previous articleदयानंद पीजी कालेज में एनसीसी चयन की प्रक्रिया शुरू
Next articleजेनेलिया ने पोस्ट की हज्बंड रितेश देशमुख की पेंटिंग की पहली तस्वीर