अब आधार कार्ड की कहानी लेकर आएंगे मुक्काबाज स्टार विनीत सिंह

424

मुक्केबाज फेम विनीत कुमार सिंह का कहना है कि उनकी आगामी फिल्म आधार में आधार कार्ड के मामले को बड़े रोचक अंदाज में पेश किया गया है। बंगाली फिल्म पोडोक्खेप के लिए नेशनल अवॉर्ड विनर फिल्म डायरेक्टर सुमन घोष ने इसका डायरेक्शन किया है। फिल्म के निर्माता मनीष मुंद्रा भी नेशनल अवॉर्ड विनर हैं।जैसा कि इसका शीर्षक है, फिल्म आधार कार्ड पर आधारित है। लेकिन विनीत कहते हैं कि वह इसकी और जानकारी नहीं दे सकते। विनीत ने कहा, पहले मनीष मुंद्रा की फिल्मों को समीक्षकों से प्रशंसा और नेशनल अवॉर्ड  मिले हैं। मैं बहुत समय से उनके साथ काम करना चाहता था। आधार की पटकथा रोचक है, लेकिन मैं इसके बारे में आपको और कुछ नहीं बता सकता।उन्होंने कहा, यह आधार कार्ड से संबंधित है, लेकिन मैं आपको यह नहीं बताऊंगा कि कैसे और क्यों? विनीत ने अपने करियर में बदलाव के लिए खेल पर आधारित अपनी फिल्म मुक्केबाज को श्रेय दिया। मुक्केबाज एक मुक्केबाज की कहानी है, जो जाति प्रथा, युवा राजनीति और लोगों के दबाव जैसे सामाजिक मुद्दों से संघर्ष करता है। विनीत ने कहा, मुक्केबाज ने मुझे अलग-अलग किरदार करने की स्वतंत्रता दी। लोग मेरे परिवार से पूछा करते थे कि मैं मुंबई में क्या कर रहा हूं। लेकिन फिल्म के बाद, उन्होंने सवाल करना बंद कर दिया। विनीत इससे पहले दास देव, गैंग्स ऑफ वासेपुर और अग्ली में भी अभिनय कर चुके हैं।

Previous articleभारत से प्रियंका करेंगी दमदार वापसी, कुछ ऐसा हो सकता है उनका रोल
Next articleअनिल और जूही की जोड़ी फिर मचायेगी धमाल