अब एसी बस से होगा दिल्ली का सफर

522
Raebareli News: अब एसी बस से होगा दिल्ली का सफर

महराजगंज (रायबरेली)। क्षेत्र में एसी बस सेवा के माध्यम से क्षेत्र के लोगों को लखनऊ से आगरा एक्सप्रेस होते हुए व दिल्ली जाने में किसी भी प्रकार के भी समस्या नहीं होगी तथा अपने घर के बाहर से ही बस पर बैठकर दूर-दूर का सफर कर सकते हैं। यह उद्गार आज मऊ से दिल्ली जाने वाली नई लग्जरी बस सेवा करम शताब्दी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए ब्लाक प्रमुख सतेंद्र प्रताप सिंह ने व्यक्त किए। बताते चलें कि करम शताब्दी एक्सप्रेस बस सेवा मऊ से दिल्ली जाएगी। जिस पर 70 सीट की बैठने की व्यवस्था यात्रियों के लिए उपलब्ध है। वहीं 30 स्लीपर सीट तथा 40 पर अन्य बैठने की व्यवस्था भी उपलब्ध है। इस लक्जरी बस में शौचालय व वाईफाई की नि:शुल्क व्यवस्था उपलब्ध है। जिसके चलते क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर व्याप्त है। क्षेत्र के भोलू सिंह, भाजपा जिलामंत्री जनमेजय सिंह, बजरंगदल प्रभारी प्रदीप सैनी (भोला) उमेश अवस्थी, मुकेश रस्तोगी, आशीष सिंह, अजय गुप्ता, रानू सिंह, श्याम भवन सिंह, प्रधान डब्बू सिंह, प्रधान देशराज, प्रधान मोहनलाल व कोटेदार रमाशंकर अवस्थी ने एसी बस सेवा शुरू होने पर ब्लॉक प्रमुख को बधाई दी है। 

Previous articleदिव्यांग बच्चों को दिए गए आवश्यक उपकरण
Next articleडीसीएम ने क्लीनकर को मसला, उड़े चीथड़े