अब मोहनलालगंज में भी खिल खिलाएगा बचपन

178

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, विश्व स्वास्थ्य संगठन एवं कम्युनिटी एंपावरमेंट लैब के समन्वित सहयोग से रायबरेली से शुरू हुई केएमसी कांति समूचे यूपी में फैल चुकी है। केएमसी क्रांति से अब समूचे यूपी में बचपन खिलखिलाने लगा है।केएमसी क्रांति के तहत शनिवार को डब्ल्यूएचओ एवं कम्युनिटी एंपावरमेंट लैब टीम ने लखनऊ जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहनलालगंज पहुंचकर कंगारू केयर की विस्तृत रूप से जानकारी दी। सीएचसी अधीक्षक डा. मिलिंद वर्धन व डब्ल्यूएचओ टीम एवं कम्युनिटी एंपावरमेंट लैब के संस्थापक डॉ. विश्वजीत कुमार, कम्युनिटी एंपावरमेंट लैब की निदेशक आरती कुमार ने सीएचसी स्टाफ को कंगारू मदर केयर प्रोजेक्ट की जानकारी देते हुए बताया कि केएमसी क्रांति के तहत कंगारू केयर कार्यक्रम को विस्तारित करते हुए लखनऊ जिले के सरकारी अस्पतालों में केएमसी लॉउन्जों को संचालित संचालित किया जा रहा है। इससे पूर्व लखनऊ के अवंती बाई महिला जिला चिकित्सालय लखनऊ में पूर्व से केएमसी लाउंज संचालित है। कम्युनिटी एंपावरमेंट लैब की निर्देशक आरती कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अब मोहनलालगंज सीएचसी में लो बर्थ वेट एवं समय से पूर्व जन्मे नवजात शिशु को कंगारू केयर देकर उनका जीवन बचाया जाएगा। जिससे बगैर किसी भेदभाव की हर नवजात शिशु एवं उसकी मां को बिल्कुल मुफ्त में वातानुकूलित केएमसी लाउंज में रखा जाएगा । जहां पर उसे वीआईपी सुविधाएं मिलने के साथ ही कंगारू केयर देना सिखाया जाएगा। सीएचसी अधीक्षक डा. मिलिंद वर्धन ने जानकारी देते हुए बताया कि कंगारू केयर कुदरत का करिश्मा है जो लो बर्थ वेट एवं समय से पूर्व जन्मे नवजात शिशु के लिए एक वरदान है। जिससे नवजात शिशु का तीव्र गति से शारीरिक व मानसिक विकास होने के साथ ही शिशु अच्छी तरह से स्तनपान करता है एवं दूध ज्यादा उतरता है। श्री मिलिंद ने कहा कि आ रही कठिनाइयों को चिन्हित कर उनका निराकरण करने के उद्देश्य से कंगारू केयर प्रोजेक्ट को शुरू किया जाना सुनिश्चित किया गया है। सीएचसी अधीक्षक डॉ. मिलिंद वर्धन व कर्मचारियों ने कार्यक्रम कम्युनिटी एंपावरमेंट लैब टीम से सहयोग की अपील की एवं सीएचसी मोहनलालगंज केएमसी लाउंज के चयन के लिए उत्तर प्रदेश सरकार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन डब्ल्यूएचओ एवं कम्युनिटी एंपावरमेंट लैब का आभार प्रकट किया।

लखनऊ से प्रमोद राही की रिपोर्ट

Previous articleआगे चल रहे ट्रैक्टर से भिड़ी इनोवा, दो की मौत, तीन घायल
Next articleअब पेंशन के लिए डीएम के निर्देश पर लगेंगे विधान सभावार कैम्प