अब सपा सरकार की उपलब्धियां गिनाएं कार्यकर्ता

131

रायबरेली। सपा की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष राम बहादुर यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में समाजवादी विकास, विजन एवं सामाजिक न्याय कार्यक्रम के सम्बन्ध में जिलाध्यक्ष ने कहा कि सभी विधान सभा क्षेत्रों में यह कार्यक्रम सात जनवरी में 20 जनवरी तक चलाया जाएगा, जिसके लिए सभी विधान सभा क्षेत्रों में टीमों का गठन तारीखवार निश्चित किया जा चुका है। विधान सभा के अध्यक्ष एवं क्षेत्र के विधायक व पूर्व विधायक को कार्यक्रम के संचालन की जिम्मेदारी सौंपी गयी है, जो टीम लीडर व उनके सहयोगियों की बैठक बुलाकर रणनीति बना लें।
जिलाध्यक्ष ने बताया कि पार्टी के इस कार्यक्रम के अन्तर्गत सपा सरकार की उपलब्धियों, किए गए प्रमुख कार्यों का विवरण तथा भाजपा द्वारा 2014 के लोक सभा चुनाव में किये गये वादे न पूरा करने की असफलता पर चर्चा होगी। साथ ही पिछड़ा एवं दलित समाज के आरक्षण को समाप्त करने का षडय़न्त्र तथा देश विरोधी नीतियों के बारे में चर्चा, एफडीआई कानून लाकर, दुकानदारों एवं किसानों के बर्बाद करने की योजना, जीएसटी में अमीरों को लाभ पहुंचाने तथा किसानों को बदहाल करना और बेरोजगारी की भयंकर स्थिति पर चर्चा, गरीबों, पिछड़ों के बीच उपरोक्त विषयों पर गम्भीरतापूर्वक विचार-विमर्श करके अपनी बात पहुंचाई जाए। जिलाध्यक्ष ने पार्टी पदाधिकारियों, प्रकोष्ठों के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों से कहा है कि सभी लोग मिल-जुलकर कार्यक्रम को संकल्पबद्ध तरीके से सफल बनाने में जुट जाएं। बैठक में सदर प्रत्याशी आरपी यादव, मो. इलियास, राम सेवक वर्मा, वीरेन्द्र यादव, ओपी यादव, राम सिंह यादव, राजेश मौर्या, डॉ. सऊद, विनय यादव, समशाद खां, दिनेश चौधरी, जेपी यादव, रामे यादव, मो. नजीर खान, बुधेन्द्र सिंह, देवतादीन यादव, बृजेश यादव, अशोक यादव आदि उपस्थित रहे।

Previous articleIndia vs Australia: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया पर कसा शिकंजा
Next articleसही मुकदमा न दर्ज करने पर ग्रामीणों ने शव रखकर किया हाईवे जाम