अमिताभ बच्चन ने चुकाया किसानों का कर्ज़

77

बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने कहा है कि उन्होंने सैकड़ों किसानों का कर्ज़ चुकाया.

कर्ज़ के तौर पर चुकाई गई ये रक़म चार करोड़ रुपये से भी ज़्यादा है.

मंगलवार को अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर लिखा कि उन्होंने 1398 किसानों का कर्ज़ चुकाकर उनकी ‘जिम्मेदारी’ उठाई.

उन्होंने ये भी कहा कि ऐसा लग रहा है जैसे ‘एक काम पूरा हो गया.’

ये सभी किसान उत्तर प्रदेश के हैं. अमिताभ बच्चन इसी राज्य से आते हैं.

भारत में किसानों का एक बड़ा तबका कर्ज़ की समस्या से जूझ रहा है.

अमिताभ बच्चन ने किसानों का जो कर्ज़ चुकाया है वो एक सरकारी बैंक ने दिया था.

उनके ब्लॉग के अनुसार ये रक़म बैंक ऑफ़ इंडिया से एकमुश्त समझौते के तहत चुकाई गई है. बैंक इसके एवज में ‘कोई बकाया नहीं’ का सर्टिफ़िकेट जारी करेगा.

76 वर्षीय अभिनेता ने लिखा है, “मैं चाहूंगा कि ये सर्टिफ़िकेट्स खुद उन्हें निजी तौर पर सुपुर्द करूं.”
चूंकि सभी किसानों को मुंबई लाना एक मुश्किल चुनौती थी, इसलिए अमिताभ बच्चन की तरफ़ से 70 किसानों के लिए ट्रेन में एक डिब्बा रिज़र्व किया गया है.

ये किसान 26 नवंबर को अमिताभ से अपने बैंक डॉक्यूमेंट लेने मुंबई पहुंचेंगे. इसी साल अमिताभ वे महाराष्ट्र के 350 किसानों का कर्ज़ चुकाया था.
साल 2007 में अमिताभ ज़मीन के एक सौदे को लेकर विवादों में आए थे. इस मामले में कोर्ट ने भी कहा था कि अमिताभ को 90 हज़ार वर्ग फुट ज़मीन अवैध तरीके से आवंटित की गई.

अमिताभ को धोखाधड़ी के आरोपों का सामना करना पड़ा था. हालांकि अमिताभ ने उस प्लॉट पर दावा छोड़ दिया था जिसके बाद उन पर लगे आरोप वापस ले लिए गए.

Previous articleआलिया भट्ट बनीं सबसे युवा ‘प्रभावशाली भारतीय’
Next articleहत्या के मामले में जगतपुर पूर्व ब्लॉक प्रमुख बब्बन सिंह को उम्र कैद