अयोध्या मामले को लेकर प्रशासन हुआ सतर्क, एडिशनल एसपी और एडीएम प्रशासन ने की बैठक

54

परशदेपुर (रायबरेली)। नगर पंचायत परशदेपुर के मेन चौराहे के रमेश कौशल के दरवाजे पर एडिशनल एसपी और एडीएम ने खुली बैठक करी।आने वाले दिनों में अयोध्या में विवादित स्थल के विचाराधीन मामले में सर्वोच्च न्यायालय के आने वाले निर्णय को देखते हुए प्रशासन पूरी तरीके से सतर्क हो गया है। जिसके तहत आज परशदेपुर के मेन चौराहे पर एडिशनल एसपी शशि शेखर सिंह और एडीएम प्रशासन राम अभिलाष ने लोगों के साथ मिलकर बैठक की। एडिशनल एसपी ने बैठक में लोगों को संबोधित करते हुए कहाकि आने वाले दिनों में अयोध्या मामले में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा निर्णय आने की संभावना है।निर्णय के बाद फैसला जो भी हो सभी धर्म के लोगों को आपसी सौहार्द बनाए रखना बहुत ही जरूरी है। पुलिस शरारती तत्वों पर पूरी तरीके से निगाह रखे हुए हैं और शरारत करने वालों को कतई बख्शा नहीं जाएगा आगे उन्होंने बताया कि फेसबुक और व्हाट्सएप पर किसी प्रकार की भ्रामक चीजें ना फैलाई जाएं सोशल मीडिया पर पुलिस का कड़ा पहरा है।आगे उन्होंने बताया कि निर्णय वाले दिन शराब की दुकानों पर लोग शराब ना पिए और फालतू की भीड़ ना लगाएं। स्कूल और कॉलेज समय से खोले जाए और समय पर बंद होने के बाद छात्र-छात्राएं समय से घर पहुचे। उन्होंने लोगों से अपील करी की दुकाने रोज की तरीके से खुली रहनी चाहिए इसके अलावा उन्होंने हर धर्म के लोगों से कहा कि फैसला कुछ भी हो लेकिन किसी प्रकार की रैली या नारे नहीं लगने चाहिए और लाउडस्पीकर का प्रयोग रात 10 बजे के बाद नहीं होना चाहिए ।10 बजे के बाद लाउडस्पीकर बजा तो पुलिस निश्चित रूप से कानूनी कार्यवाही करेगी।

इस मौके पर डीह थानाध्यक्ष अनिल सिंह,चौकीप्रभारी बृजपाल सिंह भी ऊनी फोर्स के साथ मुस्तैद रहे।इस मौके पर चेयरमैन विनोद कौशल,पूर्व चेयरमैन सीपी श्रीवास्तव, सभासद शम्सी रिज़्वी,आशू जायसवाल , हाजी कय्यूम , रमेश कौशल,इस्लाम, ज़हीर नेता , फ़िरोज़,सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

शम्शी रिजवी रिपोर्ट

Previous articleबहनोई के साथ फरार हुई महिला
Next articleआखिर पुलिस क्यों बुलानी पड़ी, जब नहर में दिखी ऐसी चीज