अर्थव्यवस्था पर बोझ है बढ़ती जनसंख्या: डॉ. रामनरेश

289

बछरावां (रायबरेली)। दयानन्द पीजी कालेज बछरावां में विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर रैली निकाली गयी। इस रैली का शुभारम्भ प्राचार्य डॉ. रामनरेश ने हरी झण्डी दिखाकर किया। रैली के समापन के अवसर पर अहमद किदवई पार्क बछरावां में प्राचार्य एवं एनसीसी कैडटों ने वृक्षारोपण किया। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में चीफ  प्राक्टर डॉ. कल्पना श्रीवास्तव हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ. सुभाष श्रीवास्तव एवं एनसीसी एएनओ लेफ्टिनेण्ट डॉ. विष्णु चन्द्र श्रीवास्तव एवं गल्र्स एएनओ डॉ. विनय सिंह ने योगदान किया। प्राचार्य डॉ. रामनरेश ने एनसीसी कैडेटों को विश्व जनसंख्या दिवस पर संबोधित करते हुये कहा कि बढ़ती हुयी जनसंख्या अर्थव्यवस्था पर बोझ है। प्रकृति एवं मानव भविष्य के संरक्षण के लिये सभी को वृक्ष लगाने चाहिये। इस अवसर पर कैडेटों ने रमेश यादव, अखिलेश यादव, नारेन्द्र्र, सिद्धार्थ सिंह, शारदा सिंह, शिवानी यादव आदि उपस्थित रहे।

Previous article‘सरकार मुर्दाबाद’ के नारे लगा फूंका पुतला
Next articleहत्यारों ने वृद्धा की हत्या कर घर में की लूटपाट