अवैध कब्जे की आ रहीं हैं सबसे ज्यादा शिकायतें

76
Raebareli News: अवैध कब्जे की आ रहीं हैं सबसे ज्यादा शिकायतें

रायबरेली। सीडीओ राकेश कुमार की अध्यक्षता में सलोन तहसील में सम्र्पूण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि आमजन की समस्याओं को अनदेखी न करें। जिलास्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस पर फरियादियों की समस्या को गंभीरता व संवेदनशीलता के साथ सुने और समय से निस्तारित करें। संपूर्ण तहसील समाधान दिवस, थाना दिवस आदि प्रदेश सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं वाले कार्यक्रमों में से एक है। जिसे अधिकारी संवेदनशीलता व गंभीरता से लेकर समस्याओं का निराकरण समयबद्ध गुणवत्तायुक्त तरीके से करें। पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने भी फरियादियों को सुना। सम्पूर्ण समाधान दिवस में अधिकतर शिकायतें अवैध कब्जे की थी। कुल 85 शिकायतों में केवल 13 का ही मौके पर निस्तारण किया गया। शेष शिकायतें इस दिशा-निर्देश के साथ हस्तगत की गई कि एक सप्ताह के अन्दर शिकायतों का निस्तारण कराया जाना सुनिश्चित करें। राजस्व विभाग की 36, पुलिस विभाग 05, विकास 24 अन्य जिला पूर्ति विभाग से सम्बन्धित थी। जिसके लिए एसडीएम सलोन एवं तहसीलदार को निर्देश दिए गए। मौके पर पीडी, डीडीओ, सीएमओ, डीपीआरओ आदि सभी जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। 
    उधर महराजगंज में एसडीएम शालिनी प्रभाकर की अध्यक्षता में संपन्न संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर कुल 54 शिकायतें पत्र आए इनमें से 21 का आज ही निस्तारण कर दिया गया। उपजिलाधिकारी ने मौजूद विभागीय प्रतिनिधियों को चेताया की समस्याओं का निस्तारण मौके पर जाकर निश्चित समय सीमा के भीतर मेरिट के आधार पर किया जाए तो एक ही समस्या को लेकर बार-बार शिकायत करने वालों की तादात में कमी आएगी। आई शिकायतों में सर्वाधिक 32 मामले राजस्व से संबंधित रहे। इसके अलावां पुलिस से 10 तथा विकास से संबंधित तीन मामले रहे। इनमें  21 का तुरंत निस्तारण कर दिया जाने का दावा किया गया। इस मौके पर तहसीलदार विनोद कुमार सिंह, एनटी आरके वर्मा सहित कई अधिकारी  मौजूद रहे। 

Previous articleबरेली: 106 पुलिसकर्मियों पर सरकारी आवास कब्जा करने का आरोप, दर्ज हुई FIR
Next articleहमका काहे का उड़ायो हम चिरइया तुम्हरी…