आखिर आल इज वेल का पहाड़ा क्यों पढ़ाया जा रहा पीड़ितों को

161

महराजगंज रायबरेली
बुलेरो लूटने क़े मकसद से हुई चालक क़ी हत्या से कोतवाली पुलिस को सबक मिलता दिखाई नही पड़ रहा,आए दिन क्षेत्र में लूट पाट,राहजनी व छिनैती जारी है शिकायतों क़े बावजूद कोतवाली दफ्तर से तफ्तीश क़ी आड़ में पीड़ितो को मुकदमा लिखाने से मना कर कागजो में उच्चाधिकारियों को आल इज वेल का पहाड़ा पढ़ाया जा रहा।
बताते चले क़ी 3 जुलाई क़ी रात दौतरा निवासी प्रदीप पांडेय क़ी बुलेरो लूट, लुटेरे हत्या कर बघेल नाले में लाश फेक गए। प्रकरण में चार थानो क़ी पुलिस और एसओजी टीम क़ी कड़ी मशक्कत क़े बाद घटना का खुलासा एक सप्ताह बाद हो सका। बावजूद इसके लूट व राहजनी क़ी घटनाए क्षेत्र में रुकने का नाम नही ले रही। मालूम हो क़ी कस्बे में मेडिकल स्टोर का संचालन करने वाले भानुप्रताप सिंह क़े साथ मंगलवार क़ी रात महराजगंज पहरेमऊ रोड स्थित नैय्या नाले क़े पास लूट क़ी घटना घटित हुई। बुधवार को कोतवाली पुलिस को दी गयी तहरीर में पीड़ित ने बताया क़ी तीन लुटेरों द्वारा अंगोछे से गला दबा मोबाइल, दवा क़े पर्चे व 500 रुपए छीन लिए गए। घटना क़े दो दिन बीतने क़े बाद ना लुटेरों का अता पता ना ही मुकदमा ही पुलिस द्वारा पंजीकृत किया गया । क्षेत्र में हुई ऐसी ही अन्य घटनाए जिनमे तहरीर देने क़े बावजूद पुलिस तफ्तीश क़े बहाने भुक्तभोगियों को टहला रही और मुकदमा दर्ज ना कर लुटेरों को हौसला और ईमानदार कप्तान क़ी आंखो में धूल झोंकने का कार्य कर रही।

1- 28 जून बाबूलाल पुत्र मैकू निवासी असर्फाबाद, हनुमान मंदिर ज्योना क़े पास मोबाइल छीना गया, मुकदमा दर्ज नही।
2- 12 जुलाई अजय कुमार पुत्र गंगाराम असर्फाबाद बसालत नगर क़े पास मोबाइल छीन, मारपीट। मुकदमा दर्ज नही।
3- 20 जुलाई सब्जी विक्रेता राजाराम मौर्य पुत्र रतिपाल पहरावा नैय्या नाला क़े पास मारपीट। मुकदमा दर्ज नही।
4- 24 जुलाई प्रदीप यादव पुत्र जगदेव यादव निवासी पूरे उदवत ज्योना, हनुमान गढ़ी मोड़ ज्योना मोबाइल छिनैती। मुकदमा दर्ज नही।

एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleपैसे के लेनदेन में दबंगो ने युवक को मारा चाकू युवक की हालत गम्भीर
Next articleभारतीय वायुसेना के इतिहास में अब नए युग की शुरुआत हुई है:अतुल गुप्ता