आखिर किसके आदेश के बाद जिलाधिकारी ने इन 90 पेट्रोल पंपो की जांच करने के दिये निर्देश

166

रायबरेली

अपर आयुक्त्त , खाद्य एवं रसद विभाग , उत्तर प्रदेश जवाहर भवन , लखनऊ के पत्र संख्या 4767 / आ०पू०रा० – पेट्रोल / डीजल पम्प / 2017 दिनॉक 02 . 09 . 2019 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें , जिसके माध्यम से पेट्रोल / डीजल पम्पों में घटतौली / अपमिश्रण की रोकथाम किये जाने हेत जिला पूर्ति अधिकारी नोडल अधिकारी नामित हैं । जिसके दृष्टिगत प्रत्येक त्रैमास में प्रत्येक पेट्रोल / डीजल पम्पों का आकस्मिक निरीक्षण किया जाना आवश्यक है । उल्लेखनीय है कि शासनादेश संख्या – 1703 दिनॉक 05 . 08 . 2008 द्वारा पेट्रोल एवं डीजल पम्पों के निरीक्षण / छापे की कार्यवाही पेट्रोल / डीजल में अपमिश्रण होने के दृष्टिगत उनके नमूने के परीक्षणार्थ / विस्तृत निर्देश जारी किये गये हैं । इसी प्रकार कार्यालय पत्र संख्या 3497 / आ०पू०रा०पेट्रोल / डीजल पम्प / 2017 दिनॉक 20 . 07 . 2019 द्वारा पेट्रोल पम्पों पर जनसामान्य को शौचालय व पेयजल आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश जारी किये गये हैं , परन्तु जारी निर्देशों के उपरान्त भी पेट्रोल पम्पों की उपरोक्त शिकायतें शासन स्तर पर प्राप्त हो रही हैं । अतः पेट्रोल पम्पों की नियमित जाँच हेतु पुनः निम्नवत निर्देश दिये गये थे : 1 . पम्पों का निरीक्षण एक टीम द्वारा किया जायेगा , जिसका प्रधान एक एक्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट अथवा जिला पूर्ति अधिकारी से निम्न श्रेणी का अधिकारी नहीं होगा और सदस्य इंस्पेक्टर श्रेणी से नीचे का नहीं होगा । उक्त टीम में तेल उद्योग के जिला समन्वयक या तेल कम्पनियों के अधिकारी भी शामिल रहेंगे । ऑयल कम्पनी के अधिकारी केवल अधिकृत पेट्रोल / डीजल पम्प की जाँच में ही सदस्य होंगे । 2 . उपरोक्त गठित टीम द्वारा प्रत्येक पेट्रोल पम्पों का त्रैमास में आकस्मिक निरीक्षण किया जायेगा । उक्त के सम्बन्ध में निरीक्षण किये जाने हेतु जिला पूर्ति अधिकारी नोडल अधिकारी होंगे । जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा जनपद में स्थित पेट्रोल / डीजल पम्पों के निरीक्षण का रोस्टर इस प्रकार तैयार किया जायेगा कि क्षेत्रान्तर्गत स्थित शत – प्रतिशत पेट्रोल / डीजल पम्पों का प्रत्येक त्रैमास में एक बार निरीक्षण अवश्य हा सके । उवत तैयार रोस्टर को प्रत्येक वित्तीय त्रैमास की 10 तारीख तक खाद्यायुक्त कार्यालय को प्रेषित की जायेगी ।

पेट्रोल पंप की निम्न सूची

मेसर्स जैन मोटर्स कम्पनी कचहरीरोड रायबरेली । मेसर्स आरपी०कोलि0 , सिविल लाइन्ना रायबरेली । मेससे रायबरेली आटो पयल्ला ( लखनऊ – वाराणसी रोड ) रागगरेली । मसस सरजूलाल रामजियावन लाल नि फिरोज गांधी डिग्री कालेज , रायबरेला । मेसस विजय आटो पयल्स निकट गल्ला मण्डी रायबरेली । मसर शिय फिलिग सेन्टर सरस्वती नगर त्रिपला . रायबरेली । मेसर्स शक्ति आटो केयर रतापुर रायबरेली । मसस शिव बजरग फिलिग स्टेशन बजरंग नगर कानपुर रोड , रायबरेली । भसस अनुराग रोडलाइन्स अहमदपर नजल सिविल लाइन्स . रायबरेली । मेसर कृष्णा फिलिंग स्टेशन , कचेहरी रोड , रायबरेली । मेसर्स रिलायन्स पेट्रो मार्कटिग , सिविल लाइन्स रायबरेली । मेसर्स जगरानी फिलिग रटेशन , जेल गार्डन रोड , रायबरेली । मेसर्स हाजी सुल्तान सर्विसेज कानपुर रोड , देदौर , रायबरेली । | मेसर्स आर०के०पी०के०लि० दरीया , लालगज रोड , सदर रायबरेली । मेसर्स बाजपेइयी मोटर्स सुल्तानपुर रोड , राही रायबरेली । मेसर्स अग्रवाल फिलिंग स्टेशन कठवारा , हरचन्दपुर , रायबरेली । | मेसर्स शान्ती पेट्रोल्यूस गगागज , हरचन्दपुर . रायबरेली । | मसस सफारी करियर सरायदामू ( इलाहाबाद – लखनऊ रोड ) , राही , रायबरेली । मेसर्स श्री चौहान पयूल्स गुरूदक्शगंज , सदर रायबरेली । मेसर्स शिव इण्टर प्राइजेज ओनई पहाडपर , सदर रायबरेली । मेसर्स राजू एण्ट प्रियाशू किसान सेवा केन्द्र कोरिहर सदर रायबरेली । मेससे हमारा पम्प महराजगंज , बावनबुजुर्ग बल्ला , सदर रायबरेली । | मेसर्स ओम पयूल्स किसान सेवा केन्द्र भएमऊ . सदर , रायबरेली । | मेसर्स लामी फिलिंग स्टेशन , गाम मधुपुरी , मुन्शीगंज . रायबरेली । मेसर्स बैजनाथ आटो पयूल्स गाम मधुपरी , मुन्शीगज रायबरेली । मेसर्स माँ शक्ति फिलिग सेन्टर , गोझरी , सदर , रायबरेली । मेसर्स राभवेन्द्र नाथ सिंह , चकपीराशाह ( तकिया ) अमाया , सदर , रायबरेली मेसर्स श्री हरगोविन्द पयूल्स ग्राम हरदासपुर , सदर , रायबरेली । मेसरजी०एस० फिलिंग स्टेशन ग्राम पश्चिम गाँव सदर रायबरेली । मेसर्स अभयदाता किसान सेवा केन्द्र , ग्राम मनेहरू , सदर रायबरेली । मेसर्स अथर्व फिलिंग स्टेशन ग्राम मो०पर चरई . सदर , रायबरेली । मेसर्स अनिकेत किसान सेवा केन्द्र ग्राम हिडेन , सदर रायबरेली । मेसर्स एस०ए० पयूल्स एच0पी0 ग्राम सिधौना अमाया , सदर , रायबरेली । मेसर्स गुप्ता फिलिंग स्टेशन बछरावा , महराजगंज , रायबरेली । | मेसर्स हमारा पाय सेमरीता महराजगज . रायबरेली । । मेसर्स ओम सर्विस स्टेशन ग्राम पाली महराजगंज , रायबरेली । – मेसर्स शुभाकर आटो सर्विस बछरावा , महराजगंज , रायबरेली । मेसर्स गीता फिलिग स्टेशन . आनन्द नगर , भवानीगढ़ , महराजगंज , रायबरेली । । मेसर्स बशिका पेट्रोलियम , महराजगज , राययरेली । । मेसस सिंह सर्विस स्टेशन बछरायों . महराजगंज . रायबरेली । | मेसर्स अस्तित्व किसान सेवा केन्द्र फिलिंग स्टेशन , बावनबुजुर्ग बल्ला , रायबरेली । । । मेसर्स माँ शारदा फिलिग सेन्टर उपारमऊ . महराजगंज . रायबरेली । मेसर्स विध्यवासिनी फिलिंग स्टेशन , बछरायों , रायबरेली । । मेसर्स रतन फिलिग स्टेशन ग्राम बन्नयों , महराजगंज . रायबरेली । मेसर्स एस०एस० पयूल स्टेशन ग्राम सीरहनी , महराजगंज , रायबरेली । मेसर्स माँ वैष्णो फिलिग स्टेशन ग्राम कुसुदीसागरपुर महराजगंज , रायबरेली । मेसर्स किसान सेवा केन्द्र शेषपुर समोधा बछरायों , महराजगंज , रायबरेली । मेसर्स माँ विध्यवासिनी एडहाक चुरूया , वणरायों , गहराजगंज , रायबरेली । मेसर्स हमारा पम्य सिाह ग्राम भवनियापुर . महराजगंज . रायबरला मेसर्स आदित्य फिलिंग स्टेशन ग्राम वन्नावों , महराजगंज , रायबरेली । मससं लालगंज फिलिंग स्टेशन कानपुर रोड , लालगंज , रायबरेली । मेसर्स त्रिवेणी सर्विस स्टेशन , लालगज . रायबरेली । मंसर्स नारायन फिलिग स्टेशन ग्राम सेमरपहा , लालगंज . रायबरेली । मेसर्स बाजपई आटो पयूल्स ग्राम व पोस्ट सेमरी , लालगज , रायबरेली । मेसर्स तिलोई फिलिंग स्टेशन ग्राम सेमरपहा , लालगज . रायबरेली । मससे किसान सेवा केन्द्र लालपुर खीरों , लालगंज . रायबरेली । नसर्स श्री पयूल्स रटेशन ग्राम रणगाँव लालगंज , रायबरेली । सर्स जय पयूल्स किसान सेवा केन्द्र रेमऊ , लालगंज . रायबरेली ।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleस्वच्छ भारत मिशन की धज्जियां उड़ रही रेलकोच फैक्ट्री प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन का मखौल उड़ा रहे रेलकोच फैक्ट्री के जिम्मेदार अधिकारी
Next articleकाशी विश्वनाथ पब्लिक स्कूल में किया गया वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन