आखिर जेल के अंदर से कहां चली गई पिस्टल और कारतूसें

104

रायबरेली। जिला कारागार में असलहा-कारतूस के बीच शराब पी रहे बंदियों का वीडियो वायरल होने के बाद जेल की चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुल गई है।
हर दिन इस प्रकरण में नए खुलासे हो रहे हैं। वायरल वीडियो में बंदियों के पास पिस्टल और चार कारतूसें रखी दिख रही थीं। आखिर सवाल उठता है कि जेल के अंदर से पिस्टल और चार कारतूस कहां चली गईं।
जेल अफसरों की ओर से सदर कोतवाली में दर्ज कराई गई एफआईआर में जमीन के अंदर से चार मोबाइल और एक सिम कार्ड मिलने का जिक्र तो किया गया है, लेकिन पिस्टल और कारतूसों के बारे में कोई बात नहीं लिखी गई है।
ऐसे में आशंका है कि मामले में बचने के लिए जेल अफसरों की ओर से अवैध शस्त्र और कारतूसों को कहीं ठिकाने न लगा दिया गया हो।
सदर कोतवाल अशोक सिंह का कहना है कि एफआईआर दर्ज करके मामले की जांच कराई जा रही है। जांच के बाद पता चल पाएगा कि वीडियो में दिख रही पिस्टल और कारतूस कहां चली गई।

Previous articleयूपी: योगी सरकार ने किया बड़ा फेरबदल, 29 आईपीएस अफ़सरों के तबादले
Next articleएम्स में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी दिलाने के 50 बेरोजगारों से करीब 20 लाख रुपये की ठगी