आग लगने से मचा हड़कम्प, दुकानदारों ने बुझाई आग

54

सिविल लाइन ओवरब्रिज के बगल स्थित बाग में लगी थी भीषण आग

रायबरेली। कोतवाली नगर क्षेत्र के सिविल लाइन चौराहे के पास बने ओवरब्रिज के बगल की स्थित एक बाग में रविवार की दोपहर अज्ञात कारणों से आग लग गयी।आग लगते ही अगल बगल के दुकानदारों में अफरी तफरी मच गई।सिविल लाइन चौराहे पर यातायात व्यवस्था को सुचारू करने में लगे चौकी इंचार्ज जहानाबाद रावेंद्र सिंह अफरा तफरी व धुंए को देखकर दौड़े।इतने में उधर से जा रहे नगर पालिका परिषद के सीवर जेटिंग मशीन को रुकवाया गया व उसके प्रेशर से आग पर काबू पा लिया गया।इसके कुछ देर बाद अग्निशमन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी बिरला सीमेंट फैक्ट्री का वाहन लेकर पहुँचे।

वीआईपी जिले में दमकल वाहनों की कमी

रायबरेली जिले में अग्निशमन विभाग स्टाफ व दमकल वाहनों की कमी है।कहने को तो जनपद रायबरेली वीवीआईपी जिले की श्रेणी में आता है,किन्तु यदि भारी आग लग जाये तो विभाग सिर्फ दिलासा दे सकता है,मदद नही।कई जगहों पर ऐसी घटनाएं हो चुकी है कि किसानों की खड़ी गेंहू की फसल उनके सामने खड़े खड़े जल गई।अभी ताज़ा मामला डीह विकास क्षेत्र व अमावां विकास क्षेत्र का है,जहां दमकल वाहनों की कमी से सैकड़ो बीघे फसल जलती रही।आग लगने पर एक-दो दमकल वाहन मौके पर भेज दिए जाते है,कहीं पर वह भी नही पहुँच पाते। कारण कम वाहन होने की वजह से एक वक्त में एक ही जगह वाहन जा सकते है।

अनुज मौर्य/पवन मौर्य रिपोर्ट

Previous articleमतदान कराने हेतु पोलिंग पार्टियां रवाना
Next articleअबकी बार मुर्दे भी डालने जाएंगे अपना वोट