आज से पूरे भारत में होगा चक्का जाम

275

रायबरेली। ट्रक आपरेटर वेलफेयर सोसाइटी रायबरेली के पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष राममोहन श्रीवास्तव रामू के नेतृत्व में नारेबाजी करते हुए सरकार परिवहन से जुड़े मुद्दों के निराकरण एवं कल 20 जुलाई को होने वाले राष्ट्रव्यापी चक्का जाम के सम्बन्ध में एक ज्ञापन प्रधानमंत्री को सम्बोधित सिटी मजिस्ट्रेट रायबरेली को दिया।
सोसाइटी के अध्यक्ष राममोहन श्रीवास्तव रामू दादा ने कहा कि भारत का सडक़ परिवहन क्षेत्र देश के आम आदमी का एक आवश्यक सेवा प्रदाता है और अर्थव्यवस्था एवं राष्ट्र की जीवन रेखा है। यह देश के राजकोष में सबसे ज्यादा और रोजगार उत्पादन के मामले में दूसरा सबसे ज्यादा योगदानकर्ता है। लगभग 20 करोड़ लोग सीधे या अप्रत्यक्ष रूप से सडक़ परिवहन क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि भारत के सडक़ परिवहन समुदाय ने सरकार के विमुद्रिकरण, जीएसटी और ई-वे बिल का समर्थन किया, लेकिन सरकार इस क्षेत्र के खराब स्वास्थ्य और इसकी समस्याओं को सहानुभूतिपूर्वक हल करने में विफल रही है। सडक़ परिवहन समुदाय अब और सहने में सक्षम नहीं है। सरकार की दमनकारी और प्रतिशोध नीतियां जमीन की वास्तविकताओं से जुड़ी नहीं है और परिवहन क्षेत्र को तबाह कर रही हैं और अब यह आसन्न पतन के कगार पर है। परिवहन क्षेत्र बढ़ती परिचालन लागत और अवास्तविक माल के साथ गहरे घाटे में चल रहा है।  इस दौरान महामन्त्री संजय बंसल, प्रबन्धक इन्द्रमोहन सिंह, संगठन मंत्री युसूफ राना, उमेश अग्रवाल, सुभाष चन्द्र जैन, असगर अली, राजेन्द्र पांडेय, सुभाष, हासिम, पम्मी मिश्रा, एसएन सिंह, रणधीर सिंह, अनिल लोहिया, दिनेश गुप्ता आदि ट्रान्सपोर्ट व्यवसायी मौजूद रहेे।

Previous articleपॉलीथिन के नाम पर हो रहे उत्पीडऩ की शिकायत
Next articleवृद्धा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या