आधार कार्ड बनवाने के बहाने खाते से 14 हजार की ठगी

132

सलोन (रायबरेली)। चोर गिरोह ने नया आधार कार्ड बनवाने के बहाने एक महिला के खाते से 14 हजार रुपये निकाल लिया। यह घटना सलोन थाना क्षेत्र के ग्राम पूरे लोहारन मजरे भवानीपुर का है जहां दो आदमी आधार कार्ड बनाने पहुँचे और कहा कि किसी को आधार बनवाना है या आधार में नाम गलत हो सही हो जाएगा तो उसी गांव की एक महिला निर्मला देवी पत्नी गौरीशंकर ने कहा कि मेरे बच्चे का आधार बना दीजिये ।घात लगाए बैठे चोर गिरोह ने तुरंत आधार बनाना शुरू कर दिया।कुछ समय बाद उसने कहा कि इसमें आपका आधार लगेगा । चोर ने कंप्यूटर पर आधार लेकर महिला का अंगूठा लगवाया और मोबाइल नंबर मिलाकर वहां से चले गए ।जब महिला ने गांव के कुछ लोगों को बताया तो गांव के लोगों ने बताया कि आधार कार्ड नही बन रहा है कोई चोर गिरोह है जो खाते से पैसे निकाल लेते हैं।जब पीड़ित महिला ने दूसरे दिन बैंक जाकर खाते में पता किया तो खाते से 14 हजार रुपये निकल चुके थे।महिला गरीब परिवार से है जो किसी तरह से अपना घर चलाकर अपने खाते में पैसा जमा करती थी। इस घटना की सूचना उसने थाना व एस डी एम महोदय को दिया लेकिन अब तक चोरों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सका।

अनुज मौर्य/पवन मौर्य रिपोर्ट

Previous articleनगर पंचायत अध्यक्ष ने मंदिर निर्माण में किया आर्थिक सहयोग
Next articleखड़े ट्रक पर सामने से आ रहे ट्रक में हुई टक्कर, कंडक्टर सहित एक युवती घायल