आरपीएफ निरीक्षक ने लूट करने वाले तीसरे आरोपी को किया गिरफ्तार

37

ऊंचाहार (रायबरेली)। रेलवे स्टेशन की आरपीएफ निरीक्षक को गुरूवार के दिन बड़ी सफलता मिला है, जिसमें आरपीएफ निरीक्षक ने चलती गाड़ी से लूट करने के मामले में तीसरे आरोपी को गिरफ्तार करके उसको जेल भेजा है।

बताते चले कि 10 व 11 जनवरी की मध्य रात्रि में लखनऊ से प्रयागराज के लिए त्रिवेणी एक्सप्रेस में पार्सल होकर जा रहे जूते, चप्पल व धागे की रोल के तीन बडे़ बोरे भरी सामग्री एसएलआर बोगी में लूट गया गया था, जिसका मुकदमा ऊंचाहार आरपीएफ पोस्ट में मुकदमा संख्या 01-2019 यू-एस 3 आरपी यूपी एक्ट के तहत रोहित निवासी गोतनी मानिकपुर, आदर्ष सिंह निवासी मिरियागढ़ थाना मानिकपुर, प्रतापगढ, अमित सोनकर निवासी पाटीहार थाना गढ़ीमानिकपुर व बृजेष व नीरज के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमे रोहित, आदर्ष व अमित को तत्काल गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया था। आरपीएफ निरीक्षक एएन पाठक ने बताया कि फरार चलने वालों मे नीरज (19) पुत्र बब्लू निषाद निवासी गोतनी, गढ़ी मानिकपुर प्रतापगढ़ को गुरूवार के दिन गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है। जबकि बृजेष कुमार अभी भी फरार होने पर उसका तलाश जारी है।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleसाहब! कब सुधरेगा बीएसएनएल का नेटवर्क
Next article12 बच्चों की उच्च तालीम के लिए किया गया पुरस्कृत