आलिया भट्ट बनीं सबसे युवा ‘प्रभावशाली भारतीय’

176

25 बरस की उम्र में आलिया भट्ट के नाम एक कीर्तिमान दर्ज हो गया है.

सबसे कम उम्र में 10 प्रभावशाली भारतीयों की लिस्ट में शामिल होने वाली आलिया भट्ट पहली भारतीय बन गई हैं. इस लिस्ट में शामिल लोगों में आलिया की उम्र सबसे कम है.

यू-गव इंफ़्लूएंसर इंडेक्स 2018 की एक रिसर्च में ये बात सामने आई है.

ये लिस्ट जागरुकता, पसंद, भरोसे और किसी एक क्षेत्र में किसी के प्रभाव के आधार पर तैयार की जाती है.

इस लिस्ट में फ़िल्म इंडस्ट्री और क्रिकेट जगत के लोगों को जगह मिली है. लिस्ट में आलिया 9वें पायदान पर रहीं.

इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन पहले पायदान पर हैं और हाल ही में शादी करने वाली दीपिका पादुकोण दूसरे नंबर पर हैं.

आगे जानिए कौन सितारा प्रभावित करने के मामले में किस नंबर पर रहा.

1. अमिताभ बच्चन

2. दीपिका पादुकोण

3. महेंद्र सिंह धोनी

4. सचिन तेंदुलकर

5. अक्षय कुमार

6. विराट कोहली

7. आमिर ख़ान

8. शाहरुख़ ख़ान

9. आलिया भट्ट

10. प्रियंका चोपड़ा

पीटीआई के मुताबिक़, इस लिस्ट में टॉप पर रहने वाले अमिताभ बच्चन के बारे में कहा गया है कि वो कॉर्पोरेट, सरकारी संस्थानों, टूरिज़्म और जागरुकता अभियानों की पहली पसंद हैं.

यू-गोव के सर्वे की मानें तो अमिताभ बच्चन भारत की जानी-मानी हस्ती हैं, जिन्हें सर्वे में सबसे ज़्यादा वोट मिले हैं और लोग उनकी बात पर ध्यान देते हैं.

आलिया भट्ट ने अपने करियर की शुरुआत 2012 में ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से की थी. हालांकि बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस आलिया ने प्रीति ज़िंटा और अक्षय कुमार के साथ संघर्ष फ़िल्म में भी काम किया था.

आलिया ने बीते कुछ दिनों में ऐसी कई फ़िल्में की हैं जिन्हें समीक्षकों के पसंद किया है. इनमें राज़ी और हाइवे जैसी फ़िल्में शामिल हैं.

ऐसा नहीं है कि आलिया भट्ट सिर्फ़ एक्टिंग में हाथ आज़माती हैं. आलिया ने हंपटी शर्मा की दुल्हनिया और हाई-वे फ़िल्म में गाना भी गाया था.

इनके अलावा आलिया ने जिन फ़िल्मों में काम किया है, वो कुछ यूं हैं-

टू- स्टेट्स

डियर ज़िंदगी

शानदार

बद्री की दुल्हनिया

उड़ता पंजाब

कपूर एंड संस

साल 2019 में आलिया भट्ट की गली बॉय, कलंक और ब्रह्मशास्त्र फ़िल्में रिलीज़ हो सकती हैं.

हाल ही में आलिया भट्ट ने बीबीसी को दिए इंटरव्यू में खुद से जुड़ी एक ख़ास बात बताई थी.

आलिया ने कहा था, ”मैं आधी जर्मन हूं. मेरी नानी के पिता जर्मन थे जो हिटलर की मुख़ालफत करने वाले एक गुप्त अख़बार से जुड़े थे. नाजी को यह पसंद नहीं था इसलिए उन्हें यातना शिविर में रखा गया था.”

आलिया महेश भट्ट और सोनी राज़दान की बिटिया हैं.

बीते कुछ दिनों में आलिया भट्ट की शादी की ख़बरें भी मीडिया में उड़ी हैं. हालांकि आलिया की तरफ से इस बारे में कोई बयान अब तक नहीं आया है.

आलिया ने अभिनेत्रियों के शादी करने के बारे में बीबीसी से कहा था, ”शादी का मतलब ये नहीं कि आपकी ज़िंदगी ख़त्म हो गई और आप अभिनय नहीं कर पाएंगी. इन युवा अभिनेत्रियों ने मुझे इस बात की हिम्मत दी है कि जब भी मैं चाहूं, शादी कर सकती हूं. मुझे यकीन है कि इसके बाद मेरा करियर खत्म नहीं होगा.”

Previous article‘संस्कारी बाबूजी’ आलोक नाथ के ख़िलाफ़ रेप केस दर्ज़
Next articleअमिताभ बच्चन ने चुकाया किसानों का कर्ज़