ईमानदारी की मिसाल बना व्यक्ति लौटाया पाया हुआ मोबाइल

188

ऊँचाहार (रायबरेली)। जिंदगी में हमें कई तरह के इंसान मिलते हैं कई बार वह हमें कुछ खुशियां या गम दे जाते हैं और वह सब हम समय के साथ भूल जाते हैं लेकिन बहुत कम लोग ऐसे होते हैं जो कुछ ऐसा दे जाते हैं जिसे भूलना आसान नहीं होता ऐसे ही एक मामले से आपको अवगत कराने जा रहें हैं जो सच्चाई और ईमानदारी पर आधारित है। जिसने अपनी ईमानदारी का परिचय देते हुए लोगों को सबक दे दिया। जनपद रायबरेली के ग्राम पंचायत कजियाना थाना ऊंचाहार के रहने वाले मोहम्मद सिराज इदरीसी इसी सोलह जून को माया नगरी मुंबई से 12173 लोकमान्य तिलक उद्योग नगरी एक्सप्रेस से रायबरेली के लिए रवाना हुए ।भोपाल रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रुकी खाने पीने का कुछ सामान लेने के लिए मोहम्मद सिराज नीचे उतरे और उनका मोबाइल गिर गया, जो ग्वालियर के रहने वाले संदीप सिंह राजावत को मिला। मोबाइल में पैटर्न लॉक होने की वजह से संदीप सिंह राजावत किसी संपर्क नंबर पर संपर्क नहीं कर पा रहे थे, जिसको लेकर वह काफी चिंतित थे । वहीं अपने भाई की यात्रा की कुशल क्षेम लेने के लिए जैसे ही पत्रकार नफीस इदरीसी ने दौलत अल् कुवैत से टेलीफोन किया फौरन कॉल रिसीव करके पूरी कहानी संदीप सिंह राजावत ने बताई और ईमानदारी का परिचय देते हुए मात्र एक घंटे के अन्दर मोबाइल को कुरियर कर दिया। ऐसे ईमानदार व्यक्ति की इमानदारी की मिसाल हम दे सकते हैं।

अनुज मौर्य /मनोज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleविद्युत विभाग की लापरवाही से बड़ा हादसा होते होते टला
Next articleसंदिग्ध परिस्थितियों में अज्ञात युवक ने फांसी लगा कर जीवन लीला समाप्त