ईवीएम मशीनों को रखा गया जनता के बीच

60

लालगंज (रायबरेली) । चुनाव आयोग के निर्देस पर एसडीएम सुरेस कुमार सोनी ने तहसील सभागार में आधा सैकड़ा से अधिक लोगो से ईवीएम मसीन में मत डलवाकर निष्पक्षता की जांच करायी गयी। चुनाव आयोग के निर्देस पर वोट डालने वाली इलेक्ट्रॉनिक मसीनों की जांच जनता के सामने करायी जा रही है जिससे ईवीएम मषीनों की निष्पक्षता पर किसी को सन्देह न हो। उल्लेखनीय है कि कई राजनीतिक पार्टियां ईवीएम मसीनों पर संदेह जता रहे हैं। मतपत्रों से चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं, जिसके चलते चुनाव आयोग ने अधिकारियों के माध्यम से ईवीएम में लोगों से बटन दबवाकर उनके सामने मसीनों की जांच की जा रही है। तहसील सभागार में सुरेस श्रीवास्तव, दिनेस कुमार, राममोहन, अखिलेस, दीनदयाल सहित महिला माया देवी ने जिस नम्बर का बटन दबाया था। उसी की पर्ची निकली देख लोगों ने कहा कि ईवीएम मसीन सही काम कर रही है।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleSamsung ने लॉन्च किया बीच से मुड़ने वाला ‘Galaxy Fold’ स्मार्टफोन, फोन की कीमत 1.41 लाख रुपये
Next articleनहीं बन रहे आधार कार्ड दिक्कत!आगन्तुक हो रहे वैरंग