ईश्वर की भेजी हुई दूत हैं आषा बहुएं: सीएमओ

347

रायबरेली। फीरोज गांधी कालेज के आॅडिटोरियम में आशा सम्मेलन के आयोजन में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश बहादुर सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित करके अशा सम्मेलन का शुभारम्भ किया। उन्हें पुष्पगुच्छ देकर कर सम्मानित किया गया। अध्यक्ष ने अपने सम्बोधन में कहा कि मैं सभी आशा बहुओं को नमन करता हूं। आप लोग अपनी ताकत को जान रही है और महसूस भी कर रही है। परोपकार की भावना से जो भी कार्य कर रही है व सराहनीय है। आप लोग सर्व प्रथम यशोदा मां का रूप है। प्रथम नागरिक होना आप लोगों के ही सहयोग की देन है। स्वास्थ्य विभाग में जो भी कार्यक्रम होते है उसमें सम्मिलित होना मैं आपना सौभाग्य समक्षता हूँ। परोपकार करना संत के लक्षण है आप सभी समस्त आशा बहु एक संत है। मुख्य चिकित्साधिकारी डीके सिंह ने आशा बहुओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आशा बहनों को जो भी दायित्व दिया जाता है उसे पूर्ण जिम्मेदारी से निभाती है। मातृ वन्दाना योजना में जनपद का प्रथम स्थान पाना ये सभी आशा बहनों के सहयोग से हुआ है। आप ईश्वर की भेजी हुई दूत है। जो महिला और बच्चों को स्वास्थ रखने में सहयोग करती हंै। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जो भी कार्य किया जाता है उसके लिए आप स्वयं ईश्वर की प्रतिभूत है। आशा बहनें किसी भगवान से कम नही है क्योकि वह किसी को जीवन में सहायोग करती है, जिससे मां अपनी बच्चों को स्वास्थ रह पाती हैं। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा शिवगढ़, रोहनिया और ऊँचाहार ब्लाक की तीन-तीन आशा बहुओं को प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान के लिए सम्मान पत्र भी वितरित किये। इसी तरह केएमसी की दो आशा बहुओं में शिवगढ़ ब्लाक से मनोकान्ति और खीरों ब्लाक से गायत्री एक संगिनी डलमऊ ब्लाक से फूल रानी को सम्मान पत्र भी दिया।

Previous articleसमस्या का समाधान न होने पर व्यापारियों ने दी सड़क जाम करने की चेतावनी
Next articleअब गूगल मैप की मदद से खोज सकेंगे सार्वजनिक शौचालय