उपजिलाधिकारी मोहनलालगंज की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ तहसील समाधान दिवस

64

मोहनलालगंज (लखनऊ)। तहसील सभागार मोहन लाल गंज में आयोजित तहसील समाधान दिवस उपजिलाधिकारी सूर्यकांत त्रिपाठी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ । तहसील समाधान दिवस में कुल 250 मामले आये लेकिन मौके पर सिर्फ चार समस्याओ का ही निस्तारण हो सका । और तहसील सभागार में क्षेत्राधिकारी आर के शुक्ला , व खण्ड विकास अधिकारी भोलानाथ कनौजिया सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारियों ने तहसील सभागार में प्रथनापत्र लेकर आये फरियादियों की फरियाद सुनी , रामरतन पुत्र दीनदयाल निवासी ने अपनी पैतृक भूमि से संबंधित प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई , वही हरिराम पुत्र छेदा ग्राम भदेसुवा ने राशन कार्ड प्रधान द्वारा काट कर किसी अन्य ग्रामीण के नाम कर देने की शिकायत दर्ज कराई उन्हें पिछले आठ महीने से राशन नही मिल सका , और उन्हें दिखाई भी नही देता है । वही राजस्व विभाग के भी कई शिकायती पत्र आये , वही जिले से तहसील दिवस में अधिकारियों के न आने के चलते कई फरियादी निराश दिखे ।

धीरेन्द्र बहादुर सिंह रिपोर्ट

Previous articleयोग संस्थान में असाध्य रोगों का चार दिवसीय निःशुल्क शिविर 20 से
Next articleप्रयागराज: शौचालय में हुआ विस्फोट, 2 बच्चों की मौत