एटीएम हैकर चढ़ा पुलिस के हत्थे

52

सलोन रायबरेली-कोतवाली पुलिस ने एटीएम हैक कर पैसा निकालने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पकड़े गए आरोपी युवक के पास से 45 सौ रुपये नगद सहित दो एटीएम कार्ड बरामद किया है।वही युवक के अन्य साथियो की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।पुलिस सूत्रों के मुताबिक अब तक इस गिरोह ने एटीएम कार्ड के जरिए कई बैंकों को लाखों की चपत लगाई है।यह गिरोह रायबरेली और प्रतापगढ़ जनपद के तमाम क्षेत्र में सक्रिय होकर घटना को अंजाम दे रहे थे।कोतवाली प्रभारी बृजमोहन ने बताया कि आरोपी युवक धीरेंद्र पाल (22) पुत्र रामदेव पाल निवासी जनई पोस्ट जसमेढा थाना महेशगंज जनपद प्रतापगढ़ को कमालगंज बाजार के धरई मोड़ से गिरफ्तार किया गया है।पकड़े गए अभियुक्त के पास से दो एटीएम कार्ड, चार हजार पांच सौ रुपये नगद और एक अवैध तमंचा दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।कोतवाली प्रभारी ने बताया कि युवक सलोन क्षेत्र के बैंकों में एटीएम क्लोन के जरिये एटीएम हैकिंग अपराध में सक्रिय था।गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।आरोपी युवक के विरुद्ध सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट

Previous articleबिना मास्क वालो से चेकिंग के दौरान वसूला गया जुर्माना
Next article4 एटीएम हैकर चढ़े पुलिस जे हत्थे