एन एस पी एस स्कूल में वार्षिक रिजल्ट वितरण के साथ साथ रंगारंग कार्यक्रम का हुआ आयोजन

418

सलोंन (रायबरेली)। न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल बगहा सलोन के प्रांगण में वार्षिक प्रगति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम का आरंभ विद्यालय के संस्थापक प्रबंधक श्री शशिकांत शर्मा ,संयुक्त प्रबंधिका श्रीमती रश्मि शर्मा एवं अन्य अतिथियो द्वारा मां सरस्वती का पूजन एवम दीप प्रज्ज्वल से किया गया।उसके बाद विद्यालय की प्रधानाचार्य कामाक्षा सिंह ने अपने संबोधन में आये हुए मेहमानों का दिल से स्वागत और आभार प्रकट किया।उसके बाद छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम छूना है हमे आसमान ,ओल्ड इज गोल्ड गीत पर डांस प्रस्तुत करके सभी का मन मोह लिया।इसके बाद क्लास 8 और 9 के बच्चों द्वारा मूक अभिनय प्रसतुत कर के सबको खूब हंसाया।इस कार्यक्रम के बाद छात्र छात्राओं ने पुलवामा के आतंकवादी हमले को नाटक के रूप में प्रस्तुत किया जिसमें जवानों की शौर्य गाथा और बलिदान को देखकर सभी दर्शको के दिल रो पड़ा जिससे लोगो के आंखों में आँसू आ गए।कार्यक्रम में सभी क्लास के रैंकर्स बच्चो को स्टेज पर बुला कर उनको सम्मानित किया गया और अंक हौसला बढ़ाया गया।कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी छात्रों को पुरस्कृत किया गया । इस दौरान सत्र 2018 में एक भी दिन भी अनुपस्थित ना रहने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। संस्थापक प्रबंधक श्री शर्मा जी ने अपने संबोधन में सर्वप्रथम इन छोटे बच्चों को सराहा और कहा कि अभिभावकों के सहयोग छात्र-छात्राओं के परिश्रम और विद्यालय के सामूहिक प्रयास के फल स्वरुप इन बच्चों की प्रस्तुति इतनी शानदार हो सकी है । उन्होंने कहा कि सभी बच्चों में समान प्रतिभा होती है और बच्चों की प्रतिभा को परखना ही एक शिक्षक का कार्य होता है। संस्थापक महोदय ने कहा कि विद्यालय का परीक्षा परिणाम विगत कई वर्षों से उत्कृष्ट रहता आया है। हमारे बच्चे बोर्ड परीक्षाओं की वरीयता सूची में अपना नाम दर्ज कराने में सफल होते रहे है। कार्यक्रम का सफल संचालन राशी श्रीवास्तव और सुष्मिता यादव के द्वारा किया गया। इस दौरान स्कूल के बच्चों के माता पिता के साथ साथ विद्यालय के समस्त अध्यापक-अध्यापिकाएं एवम कर्मचारी उपस्थित रहे।

शम्शी रिजवी रिपोर्ट

Previous articleसी ओ की अध्यक्षता में निकला फ्लैग मार्च, वही कई कुंतल अवैध शराब करी गई नष्ट
Next articleपहले पिता का साया उठा, आज सड़क दुर्घटना में बेटे ने भी छोड़ा दुनिया का साथ