एमएलसी ने चौपाल लगाकर सुनी समस्याएं

268

रायबरेली। एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह ने अमावां के ग्राम थुलवांसा व बावन बुजुर्ग बल्ला के गांव नरई में चौपाल लगाकर जनता की समस्याओं को सुना और अधिकांश को मौके पर ही विभागीय अधिकारियों से वार्ता कर समाधान कराया, पेयजल व खराब सडक़ों को शीघ्र ठीक कराने के लिये आश्वासन दिया तथा कई नये मार्गों को बनवाने की भी घोषणा की।
एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह ने योगी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा करते हुए कहा कि साफ नियत से प्रदेश का सही विकास हो रहा है, उन्होंने कहा कि सरकार समता ममतायुक्त और भय, भूख, भष्टाचार मुक्त प्रदेश का निर्माण करने को प्रतिबद्ध है।   चौपाल में जिलाध्यक्ष भाजपा दिलीप यादव, मंडल अध्यक्ष सरदार फत्ते सिंह, मंडल प्रमुख अमावां उपेन्द्र सिंह, रामऔतार, रामशंकर चौधरी, शिव बहादुर यादव, इजहार, राजेन्द्र कुमार मौर्य, हरिकेश यादव, शीतला प्रजापति, वकार अहमद, शंकर सिंह समेत भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Previous articleनिर्माण कार्यों की घटिया गुणवत्ता पर चढ़ा डीएम का पारा
Next articleआत्महत्या के लिए पानी की टंकी पर चढ़ा युवक