एम्स के ऑपरेशन थिएटर में आग, दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर

103

एम्स के ऑपरेशन थिएयर में रविवार शाम आग लग गई जिसके बाद दमकल की गाड़ियां आग बुझाने के काम में लगा दी गई हैं।

नई दिल्ली। दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के ट्रॉमा सेंटर के ऑपरेशन थिएटर में आग लगने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि ट्रॉमा सेंटर के ग्राउंड फ्लोर के ऑपरेशन थिएटर में लगी आग का कारण शॉर्ट सर्किट है। हालांकि इसमें अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। सभी मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल दिया गया है।

दिल्ली फायर डिपार्टमेंट ने बताया कि आग एम्स ट्रॉमा सेंटर के ग्राउंड फ्लोर पर लगी है। वहां से सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया है। यह आग रविवार शाम को ट्रॉमा सेंटर के एक ऑपरेशन थिएटर में लगी। घटना से जुड़े विजुअल सामने आ रहे हैं, जिसमें बिल्डिंग से काला धुआं निकलता दिख रहा है। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां आग बुझाने के काम में लग गई हैं।

Previous articleमोबाइल न देना युवक को पड़ा भारी ,बदमाशों ने युवक को मार दी गोली
Next articleफ्लाइंग एस्कॉर्ट व पुलिस टीम ने 943500 रुपये चेकिंग के दौरान जब्त किए