एसडीएम ने गंगा ग्रामों में चौपाल लगाकर सुनी समस्याएं

25

डलमऊ रायबरेली

डलमऊ तहसील क्षेत्र के गंगा ग्रामों में गंगा यात्रा की तैयारियों को लेकर डलमऊ प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद दिख रहा है और क्षेत्र में डलमऊ प्रशासन द्वारा ग्रामीणों से वाद संवाद बनाकर उनकी हर संभव मदद एवं समस्याओं का निस्तारण किया जा रहा है प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार से डलमऊ तहसील क्षेत्र के गंगा ग्राम चक मलिक भीटी खपड़ा ताल कनहा एवं विकास खंड दीन शाह गौरा के ग्राम पंचायत हमीर मऊ भगवंतपुर चंदनिया पयागपुर में चौपाल लगाकर डलमऊ प्रशासन द्वारा ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गई एवं उनके त्वरित निस्तारण के लिए निर्देशित किया गया जानकारी के अनुसार बता दें कि गुरुवार को उपजिलाधिकारी डलमऊ सविता यादव एवं तहसीलदार डलमऊ प्रतीत त्रिपाठी की अध्यक्षता में गंगा गांव में खुली चौपाल लगाकर ग्रामीणों को विकास संबंधी योजनाओं की जानकारी दी गई तथा विकास संबंधी एवं राज्य से संबंधित जो भी शिकायतें आई उनके निस्तारण के लिए संबंधित कर्मचारियों को निर्देशित किया गया इस मौके पर नायब तहसीलदार डलमऊ विनोद चौधरी सहायक विकास अधिकारी डलमऊ श्रवण कुमार श्रीवास्तव समय सैकड़ों ग्रामीणों उपस्थित रहे एवं दीन शाह गौरा के हमीर मऊ में खंड विकास अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी दीन शाह गौरा ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी एवं उनका निस्तारण किया।

अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट

Previous articleगंगा जल में प्रदूषण अधिकारियों ने जांच के लिए भरा नमूना
Next articleगंगा स्वच्छता को लेकर छात्रों ने निकाली रैली