एसडीओ के निर्देशन में चला चेकिंग अभियान, 25 लोगों का कटा बिजली कनेक्शन

203

परशदेपुर (रायबरेली)। नगर पंचायत परशदेपुर में बिजली विभाग ने एसडीओ सुखवीर सिंह के दिशा निर्देशन में सघन चेकिंग अभियान चलाया। बुधवार को बिजली विभाग के एसडीओ सुखवीर सिंह और परशदेपुर पावर हाउस के जेई ज़ीशान अंसारी ने अपनी टीम के साथ नगर पंचायत परशदेपुर के वार्डो में बिजली के कनेक्शन चेक किया। बताते चले कि बिजली विभाग में बकाया वसूली अभियान के तहत परशदेपुर में बिजली विभाग के अधिकारियों ने अपने लाइनमैनों और कर्मचारियों के साथ बकाया बिजली बिल की चेकिंग की जिसमे जिनका बिजली का बिल 10000 से ज़्यादा हो गया था उनका कनेक्शन मौके पर काट दिया गया।एसडीओ सुखवीर सिंह ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार बिजली के बिल की चेकिंग की जा रही है जिसमे जिस उपभोक्ता का बिजली का बकाया बिल 10000 रुपये से ज़्यादा है उनका कनेक्शन काट दिया गया है।चेकिंग में लगभग 25 लोगो का बिल अधिक था उनका कनेक्शन काट दिया गया है।और कुछ लोगो ने मौके पर बिजली का बकाया जमा करके कनेक्शन काटने की कार्यवाही से बच गए।लगभग 120000 रुपये जमा करवाया गया।जिनका कनेक्शन काटा गया है उनको बता दिया गया है कि बिना बिल जमा किये कनेक्शन कर लिया तो आगे मुक़दमा लिखवा कर कार्यवाही करी जायेगी।एसडीओ ने लोगो से अपील करी की उपभोक्ताओं को बिल समय पर जमा कर देना चाहये जिससे अनावश्यक कार्यवाही से बचे रहे। अन्यथा आगे भी इसी तरह की कार्यवाही होती रहेगी और बकाया वालो का कनेक्शन काट दिया जायेगा।कनेक्शन काटने वाली टीम में टीजी 2 शशीभूषण सिंह,अखिलेश सिंह,लाइनमैन गोकुल तिवारी, मुरली,हरी, हंसराज,मीटर रीडर राकेश सहित काफी स्टाफ साथ रहा।

रिपोर्ट-एड्वोकेट शम्सी रिज़वी

Previous articleधुंआ फ़िल्म में जिले का गौरव बढ़ाएंगे ‘गौरव’
Next articleजब तहसील में लेखपाल, वकील एक दूसरे के खिलाफ बैठ गए धरने में