ओवर ब्रिज से नीचे गिरा ट्रक, चालक की मौत, क्लीनर घायल

303

ओवरब्रिज निर्माण में बरती गई लापरवाही से क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश

बछरावां (रायबरेली)। थाना क्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ इलाहाबाद राजमार्ग स्थित ओवर ब्रिज लगातार  निर्माण के बाद से प्रतिवर्ष बड़ी दुर्घटना को दोहराता रहता है। जानकारी के अनुसार ओवरब्रिज निर्माण के बाद से  लगभग  दो दर्जन से अधिक लोगों ने अपनी जान गवां दी है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर बछरावां कस्बे के निकट बने रेलवे ब्रिज पर शनिवार की सुबह करीब 9:30 बजे लकड़ी की प्लाई से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर ओवर ब्रिज से नीचे गिरा। हादसे में ट्रक का चालक ट्रक के अंदर बुरी तरह फंस गया। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष रविंद्र सिंह ने पुलिसकर्मियों की मदद से ट्रक के चालक को ट्रक से निकलवाकर बछरावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया लेकिन तब तक चालक दम तोड़ चुका था।  ट्रक पर सवार क्लीनर की हालत नाजुक होने के कारण  लखनऊ रिफर कर दिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रक में लदी लकड़ी के प्लाईवुड लखनऊ से बिहार के लिए जा रही थी। तभी ब्रिज के ऊपर ट्रक अनियंत्रित हो गया और नीचे जा गिरा। घटना की सूचना मिलते ही आसपास ग्रामीणों का भारी मजमा लग गया। घटनास्थल पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक ने ट्रक के मालिक व मृतक चालक के परिजनों को सूचना दे दी।
जानकारी के अनुसार ट्रक चालक धनंजय पुत्र श्रीकृष्ण रोहतास हरियाणा जनपद नोह गांव का रहने वाला ट्रक ले कर बिहार की तरफ जा रहा था जैसे ही ट्रक  ओवर ब्रिज के पास पहुंचा ट्रक का संतुलन बिगडऩे से  ओवर ब्रिज के नीचे जा गिरा। जबकि घायल क्लीनर संतोष कुमार निवासी रोहतास हरियाणा जनपद का रहने वाला था। इस सडक़ हादसे में चालक धनंजय की मौत हो गई और क्लीनर संतोष कुमार को लखनऊ ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया गया।

Previous articleवाराणसी फ्लाईओवर हादसा: 7 इंजीनियर और 1 ठेकेदार समेत 8 गिरफ्तार, हादसे में हुई थी 18 लोगों की मौत
Next articleओवर ब्रिज पर बने गड्ïढों को डामरीकृत कराए जाने की मांग