और जब डीएम एसपी स्वयं जरूरत मंद लोगों को खाना देने निकल पड़े

275

रायबरेली-रायबरेली में लॉक डाउन होने से पहले ही जिलाधिकारी ने जिस तरह सभी एमरजेंसी सेवाओं को एक्टिव करने के लिए पहले से तैयारी कर ली थी जिसका ही आज ये नतीजा हैं कि आज जिले में आमजनमानस को न के बराबर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं वही जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के द्वारा आज शहर में 100 से अधिक फ़ूड पैकेट को जररूत मंद लोगो को बाटे गए ।आपको बताते चले अब तक जिस तरह से जिलाधिकारी व उनके अन्य अधिकारी लगातार दिन रात काम कर रहे हैं उनकी जितनी तारीफ करी जाए कम ही हैं। वही जिलाधिकारी ने बेजुबान जानवरों के लिए भी पशु चिकित्सा अधिकारी को उनके खाने व जल की व्यवस्था कराने के निर्देश जारी किए है ताकि कोई भी जानवर भूखा न रह सके ।वही जनता से जिलाधिकारी लगातार ये अपील भी कर रही हैं कि वे घरों से बिना किसी काम के न निकले जो भी उन्हें जरूरी सामान की जरूत हैं उन्हें वो वार्डवार दिये गए नंबरों से मंगा सकते है।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleपुलिस तो करा रही सख्ती से लॉक डाउन का पालन..!लेकिन तफरी व फर्राटा भरने निकलते है जनाब
Next articleसामानो की रेट लिस्ट चस्पा करे दुकानदार-एसडीएम