…और बीस मिनट में चैन सिंह को बेचैन कर गया अज्ञात युवक!

188

रायबरेली। गुस्से में आग बबूला करीब 20 मिनट तक घर के बाहर खड़ी कार को तोड़ता रहा, और लोग तमाशबीन बने युवक के गुस्से का इजहार देखते रहे। यही नहीं नाराज युवक गाड़ी के मालिक को गालियां भी देता रहा। इसके बावजूद न तो मालिक घर से निकले और न ही किसी ने उस युवक को रोका। कार के सभी शीशों पर अपनी भड़ास निकालने के बाद युवक मौके से नौ दो ग्यारह हो गया। युवक की इस करतूत के बारे में उसके जाने के बाद लोगों ने वाहन स्वामी को बताया। वाहन स्वामी बाहर निकले और अपनी क्षतिग्रस्त कार का मुआयना करने के बाद वापस अंदर चले गये। घटना की जानकारी पर पहुंचे सिविल लाइन चैकी इंजार्च नारायण कुशवाहा ने जब पूछतांछ की तो वाहन मालिक सवालों का सही जवाब नहीं दे सके। चर्चा के अनुसार मामला किसी जमीनी विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के सिंह विहार स्थित चैन सिंह के मकान के बाहर एक कार यूपी-33 एएच-2444 जिस पर उत्तर प्रदेश सरकार लिखा है, खड़ी थी। लगभग प्रातः दस बजे एक अज्ञात युवक गालियां देते हुए चैन सिंह के आवास पर पहुंचा। उसने पहले गेट में धक्का देकर गालियां दी और बाद में ईंट उठाकर कार को तोड़ना शुरू कर दिया। गाड़ी के सारे शीशे हेड और बैक लाइट इत्मीनान से तोड़ने के बाद युवक गाली देता हुआ वापस चला गया। युवक के जाने के बाद लोगों ने मामले की जानकारी दी। आवास से एक युवक बाहर निकला और उसने गाड़ी को देखा और फिर अंदर चला गया। थोड़ी ही देर में जांच करने के लिए सिविल लाइन चैकी इंजार्च नारायण कुशवाहा पहुंच गये। उन्होंने जब इस तोड़फोड़ के बारे में बात की तो आवास के लोग सही जानकारी नहीं दे सके। नारायण कुशवाहा ने बताया कि मामला किसी रंजिश का लग रहा है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्यवाही की जायेगी। उधर घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चायें हैं। बताया जा रहा है कि मामला एक जमीनी विवाद से जुड़ा है। जिसको लेकर लेनदेन के मामले में इस घटना को अंजाम दिया गया है।

Previous articleताइक्वांडो प्रशिक्षण आत्मरक्षा के लिए सबसे उपयोगी: जिला क्रीड़ा अधिकारी
Next articleयूपी: 18 नवंबर को होगी TET की परीक्षा, दिसंबर से शुरू होगी 68,500 सहायक शिक्षकों की भर्ती