कंचन पाॅलीटेक्निक में मनाया गया दीक्षान्त समारोह

178

रायबरेली। उ0प्र0 शासन के निर्देश के क्रम में कंचन पाॅलीटेक्निक मनेहरू, रायबरेली में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। शासन के ओर से नगर मजिस्ट्रेट जयचन्द्र पाण्डेय को मुख्य अतिथि एवं डॉ. आरपी शर्मा प्रधानाचार्य फीरोज गांधी पाॅलीटेक्निक रायबरेली को अध्यक्षता के लिए नामित किया गया था। कार्यक्रम की शुरूआत डॉ. आरपी शर्मा एवं कंचन पाॅलीटेक्निक के प्रबन्ध निदेशक वरूण शुक्ला ने मां सरस्वती के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित की। इसके बाद पाॅलीटेक्निक के छात्रा द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। दीक्षांत समारोह को सम्बोधित करते हुए डॉ. आरपी शर्मा ने कहा कि जीवन में सफलता के लिए परिश्रम महत्वपूर्ण है। उन्होने कहा कि अपने-अपने ब्रान्च में सफलता प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों की असली परीक्षा अब होगी। उन्होने कहा कि जीवन में सफल होने के साथ साथ एक अच्छा इंसान बनना भी जरूरी है। अनुज अवस्थी बच्चों को सफलता के लिए जिज्ञासा और धैर्य के बारे में विस्तार से बताया। उन्होनें कहा कि संस्था के फैक्लटी मेम्बर बच्चों की जिज्ञासाओं का आदर करें। प्रधानाचार्य डॉ. आरपी शर्मा एवं उनके साथ आये मैकेनिकल के विभागाध्यक्ष ने कालेज में इलेक्ट्रानिक्स इंजी0 में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली कु0 जाह्न्वी द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को सिविल इंजी0 के आलोक कुमार गुप्ता और इसी ट्रेड में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विशाल श्रीवास्तव को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान किये। इसके अलावा विपुल पटेल, अनूप कुमार वर्मा, अनामिका वर्मा, दीपू यादव, दिवाकर तिवारी, अतिन कुमार दीक्षित को भी मेडल पहनाकर प्रमाणपत्र दिये गये। इस मौके पर शिवओम् जायसवाल, सन्तोष पाण्डेय, सुधीर त्रिपाठी, दिलीप कुमार पाल, राहुल यादव, अनामिका प्रिया, नेहा पाल, मोनी सरोज, सोनाली सिंह, भूपेन्द्र सिंह, सन्तोष बाजपेई, मोनू अवस्थी, गोर्वधन शर्मा, कालिका श्रीवास्तव सहित पाॅलीटेक्निक की छात्र-छात्रायें मौजूद रही। संचालन उदय पटेल ने किया।

Previous articleअब फ्लाइट में सफर करने के लिए बोर्डिंग पास की जरूरत नहीं, चेहरे से हो जाएगा काम
Next articleलोगों को बड़ी राहत, यूपी में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आई भारी गिरावट