कंबल पाकर कांप रहे वृद्धों ने ली राहत की सांस

93

शिवगढ़ (रायबरेली)। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर क्षेत्र के जगदीशपुर प्रधान शिव पल्टन द्विवेदी ने गरीब,बेसहारा एवं वृद्धों को अपने पास से कंबल वितरित करके एक मिसाल पेश कर दी है। इस मौके पर श्री द्विवेदी ने कहा कि गरीबों एवं दीन दुखियों सेवा करने से ईश्वर उससे कहीं ज्यादा देता है। मैं अपने आपको सौभाग्यशाली समझता हूं जो ईश्वर ने मुझे गरीब, बेसहारा एवं वृद्धों की सेवा का अवसर प्रदान किया है। श्री द्विवेदी ने कहा कि सही अर्थों में गरीबों दीन दुखियों की सेवा ही सच्ची समाज सेवा है। वहीं ठंड से कप कपा रहे वृद्धों ने कंबल पाकर राहत की सांस ली। श्री द्विवेदी के सर पर हाथ फेरते हुए उन्हें खूब दुआएं दी। श्री द्विवेदी के इस अनूठे कार्य के समूचे क्षेत्र में सराहना हो रही है।

Previous articleINDIA vs AUSTRALIA, 2nd ODI: विराट और धोनी के धमाके से जीती टीम इंडिया, सीरीज 1-1 से बराबर
Next articleशिविर लगाकर दिव्यांगों को बांटे गए उपकरण