कच्ची दीवाल गिरने से उसके चपेट में आये 3 बच्चे गम्भीर रूप से हुए घायल

51

सलोन (रायबरेली)।-सलोन कोतवाली के करहिया चौकी अंतर्गत ग्राम सभा गुलाल का पुरवा मजरे जौदहा में निवासी रामपति(55)पत्नी सीताराम का कच्चा मकान मूसलाधार बारिश के चलते सुबह सात बजे ढह गया।मलबे में रामपति और सुमित(13) रजनी(2) ज्ञान (6) वर्ष दब गये।आनन फानन ग्रामीणों ने सलोन पुलिस को इसकी सूचना दी।मौके पर करहिया चौकी इंचार्ज घनश्याम सिंह पुलिस बल के साथ पहुँच कर राहत और बचाव कार्य शुरू करवाया।करीब दो घण्टे की कड़ी मसक्कत के बाद मलबे से वृद्धा और बच्चो को रेस्क्यू कर निकालकर पीएचसी सलोन में भर्ती कराया गया।वही सलोन तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा उखाहरा पहाडग़ंज में भैंस खोलने गई बारह वर्षीय किशोरी शेजल पुत्री रमेश कुमार के ऊपर दीवाल भरभरा कर गिर गया।जिसकी चपेट में आने से किशोरी गम्भीर रुप से घायल हो गई।परिजनों ने गंभीर रूप से घायल किशोरी को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है।डाक्टर पीके बैसवार ने बताया कि दो लोगो को जिला अस्पताल रिफर किया गया है।

प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट

Previous articleचारपाई से पैर जमीन पर रखते ही अधेड़ पहुँच गया सीधे यमराज के पास
Next articleभारी बारिश ने लोगो के उजाड़े घर बेघर हुए लोग