कलक्टर से मिली वर्ल्ड रिकार्ड विजेताओं की टीम

162

रायबरेली। स्वच्छता, वनजीव सुरक्षा, सडक़ सुरक्षा के लिये लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए आज जिले में चार पर्वतारोही पहुंचे। शहर से लेकर गांव स्तर के लोगों को सडक़ सुरक्षा, वनजीव सुरक्षा, स्वच्छता आदि विषयों पर जागरूक करेंगे जिसके लिए जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री से कलेक्ट्रेट कक्ष में अवध बिहारी लाल, जितेन्द्र प्रताप, महेन्द्र प्रताप एवं गोविन्द नन्द ने मुलाकात कर जिले में जागरूकता अभियान को सफल बनाने की रणनीती तैयार की। जिले में प्रचार-प्रसार के लिए अनुमति मांगी। इस पर जिलाधिकारी ने अनुमति देते हुए अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम अभिलाष से मुलातकात करने की बात कही। टीम के चारों सदस्यों ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन से मुलाकात कर बताया कि टीम में 20 लोग है जो विभिन्न शहरों में प्रचार-प्रसार में लगे हैं। सभी लोग अब तक 371000 किमी पैदल यात्रा पूरी कर चुके हंै। अवध बिहारी ने बताा कि 13 वर्ष की उम्र से यात्रा पर निकले है और पूरे भारत में अलग-अलग जिले में जागरूकता अभियान चलाया है। मांउट एवेरस्ट, कैलाश सरोवर, गिनीज बुक, लि का बुक, यूपी वल्र्ड रिकार्ड, इंडिया स्टार बुक रिकार्ड होल्डर आदि में अपना नाम दर्ज करा चुके हैं। प्रतिनिधि मण्डल के अवध बिहारी लाल ने बताया कि यात्रा के दौरान विभिन्न देशों में देखा गया कि ज्यादा से ज्यादा लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करते हंै, हमारे पड़ोसी देश नेपाल में तो शत-प्रतिशत यातायात नियमों का पालन लोग करते हैं। जिससे सडक़ दुर्घटना बहुत कम होती है। वहीं हमारे देश में मैट्रों सिटी की अपेक्षा अन्य शहरों में लोग यातायात नियमों की जानकारी होने के बावजूद इनका पालन नहीं करते है। जिससे सडक़ दुर्घटना मौत का कारण बनती है। एडीएम प्रशासन राम अभिलाष ने प्रतिनिधि मण्डल के चारों सदस्यों को शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया और इनके द्वारा प्राप्त उपलब्धियों की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

Previous articleदेशद्र्रोह है बापू की हत्या का नाट्य चित्रण : द्विवेदी
Next articleपक्का इरादा ही लक्ष्य तक पहुंचने का सरल रास्ता : शशिकांत