कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का एसडीएम सलोन ने आकस्मिक निरीक्षण किया

21

सलोन (रायबरेली)। उपजिलाधिकारी आशीष सिंह ने जिलाधिकारी के निर्देश पर तहसील क्षेत्र के सलोन डीह व छतोह कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया।एसडीएम ने इस दौरान छात्राओं से उनकी कक्षा से संबंधित सवाल पूछे।व मौके पर मौजूद सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में छात्राओं की सुरक्षा व्यवस्था पर आवश्यक निर्देश दिये।उन्होंने डीह के कस्तूरबा विद्यालय में बाउंड्रीवाल न होने पर आक्रोश व्यक्त किया।तथा इस सम्बंध में जिलाधिकारी को पत्र भेजकर बाउंड्रीवाल बनवाये जाने की जानकारी दी।इसके अतिरिक्त आवासीय विद्यालय में मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं, और सुरक्षा की भी जानकारी ली।बालिकाओं के अध्ययन कक्ष, मेस, किचन, शयन कक्ष, कंप्यूटर कक्ष, प्रसाधन कक्ष आदि का अवलोकन किया।कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की अधीक्षिका को साफ-सफाई, मरम्मत आदि के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये।उपजिलाधिकारी ने बालिकाओ से बात करते हुए कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जिसमें व्यक्ति का सर्वांगीण विकास के साथ साथ समाज, राज्य और देश में पहचान स्थापित होती है।इस मौके पर क्षेत्राधिकारी राघवेंद्र चतुर्वेदी, कोतवाली प्रभारी उपाध्याय समेत महिला सिपाही मौजूद रह।

अनुज मौर्य/प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट

Previous articleस्काउट्स एवं एन.सी.सी के संयुक्त तत्वाधान में निकली स्वच्छता रैली
Next articleअंतर-विभागीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला एमसीएफ एकेडमी ने जीता