कागज की गड्डी देकर टप्पेबाज ले उड़े 16 हजार

200

डलमऊ (रायबरेली)। अपराधी अपराध कर रहे हैं और थाना प्रभारी सीयूजी नंबर भी उठाने से कतराते हंै। ऐसे में पुलिस अपराधों पर क्या अंकुश लगायेगी यह एक बड़ा सवाल है। खुद को पुलिस अधीक्षक से भी बड़ा समझने वाले गदागंज थानेदार के रवैया से आत जनता त्रस्त है। अपने साथ हुई 16 हजार की टप्पेबाजी की सूचना महिला ने थानेदार को देनी चाही लेकिन साहब ने फोन नहीं उठाया। जानकारी के अनुसार गदागंज बाजार में स्थित यूको बैंक में अपने खाते से पैसा निकालने आाई महिला सविता पत्नी शिवपाल निवासी भुर्कुशापुर से बैंक के अंदर मौजूद अज्ञात व्यक्तियों ने उसके साथ टप्पेबाजी कर ली। महिला के 16 हजार रुपए की जगह उसे कागज की गड्डी थमाते टप्पेबाज गायब हो गए। पीडि़त महिला ने बताया की मामले की सूचना थाना प्रभारी को देनी चाही लेकिन उनका सीयूजी नम्बर नहीं उठा। सीयूजी नंबर न उठाना और और फोन पर किसी से भी सही से बात न करना इस थाने के प्रभारी की आदत में शुमार हो चुका है।

रिपोर्ट : मेराज़ अली

Previous articleचोर गिरोह ने पार कर दी 25 कुंतल सरिया
Next articleदबंग ट्रक ड्राइवर और उसके साथियों ने भाजपा नेता के बेटे को पीटा