कानून व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए सभी दरोगा व सिपाहियों को समयानुसार क्षेत्र की जिम्मेदारियां सौंपी जाए : जिलाधिकारी

101

संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंची जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक

बछरावां (रायबरेली)। बछरावां थाने में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी नेहा शर्मा और पुलिस अधीक्षक सुनील सिंह ने पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुनी जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने संपूर्ण समाधान दिवस के रजिस्टर की जांच की और पिछले संपूर्ण समाधान दिवस में आई शिकायतों में से जिन शिकायतों का निस्तारण नहीं किया गया था उन समस्याओं को शीघ्र निस्तारित करने की सख्त हिदायत दी, पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने थाना प्रभारी रविंद्र सिंह को आदेशित किया कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए सभी दरोगा व सिपाहियों को समयानुसार क्षेत्र की जिम्मेदारियां सौंपी जाए जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने राजस्व से जुड़े सभी मामलों के निस्तारण हेतु कानूनगो राजस्व निरीक्षक रामकिशोर व राजस्व निरीक्षक शिव बहादुर को निर्देशित किया कि लेखपालों की टीम गठित कर जमीनी विवाद से जुड़े सभी मामलों का शीघ्र अति शीघ्र निपटारा करवाया जाए।

अनुज मौर्य/अनूप सिंह रिपोर्ट

Previous articleमवेशी चराने गई 2 बालिका में एक की तालाब में डूबकर हुई मौत वही दूसरे की हालत गंभीर
Next articleजिला अस्पताल के साहब बैठे एसी में मरीज बैठे धूप में मरीजो की सुनने वाला कोई नही