कायस्थ महासभा का स्थापना दिवस, लखनऊ में होने वाले कायस्थ महासम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी होंगे शामिल- प्रदेश अध्यक्ष

240

रायबरेली। – अखिल भारतीय कायस्थ महासभा (पूर्वी) के स्थापना दिवस के अवसर पर लखनऊ के गोमती नगर स्थित सिटी मांटेसरी के सभागार में आगामी 1 दिसम्बर को होने वाले विशाल कायस्थ महासम्मेलन की रूपरेखा तैयार की गई। सम्मेलन को सफल बनाने के परिपेक्ष्य में महासभा के ज़िला अध्यक्ष अरविन्द श्रीवास्तव, एडवोकेट के प्रभुटाऊन स्थित आवास पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए महासभा के प्रदेश अध्यक्ष हृदय नारायन श्रीवास्तव ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को महासम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप मे आमंत्रित किया गया है तथा पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद कैलाश नाथ सारंग, राष्ट्रीय महामंत्री निर्मल शंकर श्रीवास्तव, मध्य प्रदेश सरकार के पूर्व केबिनेट मंत्री विश्वाश सारंग तथा उत्तर प्रदेश के समस्त कायस्थ विधायक विशिष्ट अतिथि के रूप मे उपस्थित रहेंगे। इस मौके पर महासभा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद निगम तथा चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ० बी० एस० लाल ने कहा समाज में राजनैतिक और सामाजिक चेतना लाने के उद्देश्य से यह सम्मेलन मील का पत्थर साबित होगा। महासभा के ज़िला अध्यक्ष अरविन्द श्रीवास्तव, एडवोकेट ने प्रान्तीय पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए आश्वस्त किया कि सम्मेलन में रायबरेली से सैकड़ो कायस्थ परिवार शिरकत करेंगे। ज़िला युवा अध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव, एडवोकेट ने बताया कि महासभा का सदस्यता अभियान प्रारम्भ कर दिया गया है जो 15 नवंबर तक चलेगा। चित्रांश महासभा के ज़ोनल अध्यक्ष नागेंद्र श्रीवास्तव और ज़िला अध्यक्ष रमेश श्रीवास्तव ने भी सम्मेलन को सफल बनाने कीअपील किया। इस अवसर पर सामाजिक कल्याण प्रकोष्ठ के प्रान्तीय अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश अस्थाना, डॉ० विजय श्रीवास्तव, पूर्व सभासद शान्तनु श्रीवास्तव, ज़िला उपाध्यक्ष अनन्त श्रीवास्तव, युवा नगर अध्यक्ष सर्वेश श्रीवास्तव, युवा महासचिव आलोक श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष गोपाल श्रीवास्तव, नगर अध्यक्ष ललित श्रीवास्तव सहित सभी मुख्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleकस्बे में वाहनों का चला सघन चेकिंग अभियान
Next articleखुद का घर होते हुए भी किराए के घर में रह रही है विधवा, प्रधानमंत्री आवास योजना केवल कागजो पर