कार्यशाला में दी गई जानकारी से करें जीवन कौशल : सविता यादव रिपोर्ट

50

रायबरेली। सुगम करता मीना मंच को प्रभावशाली तरीके से करें संचालित पी एन सिंह जनपद स्तरीय आवासी कार्यशाला मीना मंच पावर एंजेल के तीन दिवसीय शिविर का केजीबीवी गौरा में किया गया समापन पिछले 14 सितंबर से संचालित कार्यशाला के समापन अवसर पर डलमऊ उप जिलाधिकारी सविता यादव मुख्य अतिथि तथा पीएन सिंह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता रही प्रतिभागी बालिकाओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसकी सराहना अतिथियों द्वारा की गई मुख्य अतिथि एसडीएम डलमऊ सविता यादव ने कहा कि इस कार्यशाला में दी गई जानकारी सभी बच्चे अपने जीवन में उतारे और अपना जीवन कौशल बढ़ाएं उन्होंने कहा कि कार्यशाला बहुत प्रभावी तरीके से चलाई गई है बच्चों द्वारा बनाए गए चार्ट रंगोली उनकी अभिव्यक्ति प्रशिक्षण की गुणवत्ता दर्शा रही है जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पीएन सिंह ने कहा कि सभी सुगम करता अपने अपने विद्यालय को मॉडल मीना मंच के रूप में स्थापित करें बच्चों के अंदर से डर संकोच झिझक दूर कर उनकी छिपी प्रतिभा निखारने तथा उन्हें मंच पर आने का अवसर प्रदान करें उन्हें अच्छी शिक्षा के साथ-साथ उनका जीवन कौशल विकास भी करें उन्होंने इस अभियान मैं अपनी सक्रिय भागीदारी कर रहे राज्य स्तरीय संदर्भ दाता बालिका शिक्षा एसएस पांडे के प्रयास की सराहना की खंड शिक्षा अधिकारी गौरा राकेश कुमार ने कहा कि इस कार्यशाला में लगभग 22 जूनियर हाई स्कूल के पावर एंजेल शामिल हुई है जो अपने अपने विद्यालय कि अन्य बालिकाओं को जागरूक करेंगे कार्यशाला के नियोजन संयोजन डीसी बालिका शिक्षा अनिल त्रिपाठी एवं अपेक्षित सहयोग वार्डेन अर्चना केसरवानी द्वारा किया गया कार्यशाला के बारे में एसएस पांडे द्वारा बताया गया की कुल 50 बालिकाओं को शामिल किया गया जो केजीबीवी जगतपुर राही डलमऊ गौरा तथा जगतपुर गौरा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय की पावर एंजेल शामिल हुई कार्यशाला को प्रशिक्षक अनामिका सिंह बबीता कनौजिया द्वारा तीनों दिवस विभिन्न विषयों पर बालिकाओं को ग्रुप वर्क के माध्यम से चर्चा कराकर उन्हें विधिवत जानकारी दी गई कार्यशाला को सफल बनाने में राजेश कुमार नोडल बालिका शिक्षा नेहा जायसवाल लेखा कार साधना गुप्ता सीमा यादव शालू साहू संदीप सिंह के अलावा कुसमा देवी मंजू देवी गीता यादव अलका सिंह दुर्गेश नंदिनी दीपक शालिनी उपासना सहित अन्य लोगों ने किया कार्यशाला का संचालन रिसोर्स पर्सन बालिका शिक्षा एसएस पांडे एवं आभार डीसी बालिका शिक्षा द्वारा व्यक्त किया गया कार्यशाला में महिला चिकित्सक डॉक्टर निशा वर्मा द्वारा बालिकाओं से जुड़ी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई तथा प्रोजेक्टर के माध्यम से बच्चों को ज्ञानवर्धक जानकारी दी गई बच्चों को प्रमाण पत्र तथा सहयोगी स्टाफ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleजनसमस्याओं को लेकर सपा ने किया तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन
Next articleजमीनी विवाद में आठ के खिलाफ पुलिस ने की कार्यवाही