किसानों की मेहनत रंग लाई पशु आश्रय केंद्र का कार्य शुरू

130

मोहनलालगंज (लखनऊ)। सरकार की महत्वाकांक्षी कान्हा उपवन योजना के तहत पशु आश्रय केंद्र को हर ग्राम पंचायत में बनाने का निर्णय सरकार ने लिया था, जिससे प्रदेश में आवारा पशुओं, को उचित रहने , खाने-पीने की व्यवस्था हो सके और किसानों की फसलें न बर्बाद हो लेकिन उनके मंसूबों पर पानी फेर कर संबंधित अधिकारी कुंभकरणी नींद में सो रहे थे, किसानों का लगातार संघर्ष चलता रहा जिसके कारण संबंधित अधिकारियों व ग्राम पंचायत प्रतिनिधि कुंभकरण की नींद से जागे, विकासखंड मोहनलालगंज मोहनलालगंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत समेसी के मजरे, रसूलपुर में पशु आश्रय केंद्र का कार्य शुरू ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अतुल कुमार यादव की देखरेख में पशु आश्रय केंद्र का कार्य आधुनिक उपकरणों की सहायता से बहुत तेजी गति से किया जा रहा है ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अतुल यादव से प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया गया कि 20 बीघा पशु चर भूमि है जिस पर जल्द से जल्द पशु आश्रय केंद्र का कार्य पूरा किया जाएगा। वहीं पर क्षेत्रीय किसानों का कहना है अगर यही कार्य पहले हो जाता तो संबंधित किसानों के ऊपर मुकदमे बाजी की नौबत न आती और न ही बाबा साहब भीमराव अंबेडकर समिति में मवेशियों को खदेड़ कर न बंद करते |

धीरेन्द्र बहादुर सिंह रिपोर्ट

Previous articleत्योहार को मद्दे नजर रखते हुए पीस कमेटी की बैठक संपन्न
Next articleपौधरोपण का किया गया आयोजन