किसान विरोधी है योगी सरकार : राम बहादुर

92
Raebareli News: किसान विरोधी है योगी सरकार : राम बहादुर

रायबरेली। समाजवादी पार्टी की जिला कार्यकारिणी की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष राम बहादुर यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में किसानों से जुड़ी खाद, बीज की समस्याओं पर विस्तृत रूप से चर्चा हुई।

बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री यादव ने कहा वर्तमान प्रदेश सरकार किसान विरोधी है, इस सरकार द्वारा लगातार किसानों की उपेक्षा एवं दमनकारी क्रियाकलाप किये जा रहे हैं। इन परिस्थितियों को लेकर तीन दिस बर, दिन सोमवार को राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन डीएम के माध्यम से दिया जायेगा। जिलाध्यक्ष ने कहा कि यदि प्रशासन ने ज्ञापन में दी हुई समस्याओं का समाधान शीघ्र नहीं कराया तो ऐसी स्थिति में समाजवादी पार्टी किसानों की समस्याओं को लेकर जनान्दोलन करने को बाध्य होगी। उपाध्यक्ष इंजी. वीरेन्द्र यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की विगत सरकार के समय किसानों को भरपूर खाद एवं बीज सभी केन्द्रों पर उपलब्ध रहा करते हैं, जिसकी चर्चा आज भी आमजन में हो रही है, परन्तु वर्तमान योगी सरकार द्वारा लगातार किसानों का उत्पीडऩ किया जा रहा है। कोषाध्यक्ष रवीन्द्र पाण्डेय ने कहा कि सिंचाई हतु नहरों से पानी नदारत है, सरकारी नलकूप खराब पड़े हुए हैं। रबी की का समय बीता जा रहा है, परन्तु इस पर सरकार मौन है। उपाध्यक्ष मिश्री लाल चौधरी ने कहा कि चुने हुए पंचायत प्रतिनिधियों का अपमान लगातार जिले के अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है, जो कि निंदनीय है। पूर्व जिला शासकीय अधिवक्ता ओपी यादव ने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं बची है, चेन स्नेचिंग, हत्या, अपहरण, लूट जैसी घटनाओं की बाढ़ सी आ गयी है। कानून व्यवस्था पर कोई नियंत्रण नहीं है। मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष सुरेश पटेल ने कहा कि जब से भाजपा की सरकार बनी है, पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल है। बैठक को मु य रूप से जेपी यादव, बुधेन्द्र सिंह, हर्षवर्धन द्विवेदी, छविनाथ यादव, शशि यादव, दिनेश चौधरी, शकुंतला यादव, पारूल बाजपेई, रामनेवाज यादव, धनराज यादव, राजेश मौर्या, मिर्जा सुल्तान, मो. साहिल, आशीष चौधरी, शिवेन्द्र श्रीवास्तव, घनश्याम पासी, रामे यादव, पवन यादव आदि लोगों ने स बोधित किया। इस मौके पर अखिलेश माही, अच्छे लाल यादव, दयाशंकर प्रधान, देवतादीन यादव, दिलीप सविता, शिवमोहन यादव, आलोक, डा. सगीर, बब्लू तिवारी आदि  मौजूद रहे।

Previous articleबिना सब्सिडी LPG सिलेंडर 133 रुपये सस्ता, सब्सिडी वाले के दाम 6.52 रुपये घटे; चेक करें नया रेट
Next articleजन समर्थन की ‘कुल्हाड़ी’ से धराशाई होगा ‘बरगद’ : एमएलसी