कृषक गोष्ठी का किया गया आयोजन

386

लालगंज (रायबरेली)। कषि विभाग के तत्वाधान में विकास खंड कार्यालय में कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को आधुनिक खेती के गुर बताये। ब्लाक परिसर मे आयोजित कृषक गोष्ठी में किसानों को उन्नत फसल पैदा करके अपनी आमदनी को बढ़ाने के विषय में चर्चा की गयी। गोष्ठी में उपसम्भागीय कृषि अधिकारी सोम प्रकाश गुप्ता ने कहा कि फसलों को कीटों से बचाने के लिए किसानों को फसल चक्र के हिसाब से बुआई करनी चाहिए। उन्होंने किसानों से कहा कि वर्षा ऋतु में धान की रोपाई समय सीमा से करें। जिससे फसल जल्दी तैयार हो जायेगी और समय-समय पर उर्वरक कीटनाशक का छिडक़ाव करते रहे। कार्यक्रम में उपस्थित कृषि वैज्ञानिक केके तिवारी ने कहा कि किसानों को अपनी उपज का उचित मूल्य मिले। जिससे किसानों की आर्थिक स्थित सुदृढ़ हो सकें। उन्होंने किसानों के हितों के लिए अपने बहुमूल्य विचार दिये। गोष्ठी को संबोधित करते हुए किसान नेता चंद्रभान सिंह ने कहा कि खाद की कालाबाजारी अगर नहीं रोकी गयी, तो हम किसान भाई उनके खिलाफ  नारा बुलन्द करेंगे। इस मौके पर एसडीओ सोम प्रकाश गुप्ता, अंजनी कुमार बीटीएम बद्री नारायन द्विवेदी एटीएम, विवेक सिंह कृषि बीज भंडार प्रभारी सहित किसान भाई गनेशी, श्यामलाल, राजेन्द्र प्रसाद, अमरेन्द्र, महेन्द्र प्रसाद, चन्द्र मोहन, राजेश शंकर सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Previous articleडाक्टर का दो टूक : हम लिखेंगे बाहर की दवा
Next articleगोली कांड के आरोपी गिरफ्तार