केएमसी लाल को देवाइब हो, जरा सब जन ये सुन लो…

212
Raebareli News: केएमसी लाल को देवाइब हो, जरा सब जन ये सुन लो...

राज्य स्तरीय केएमसी नर्स कार्यशाला के द्वितीय बैच का प्रशिक्षण संपन्न

शिवगढ़ (रायबरेली)। रायबरेली जिले के महेश विलास पैलेस में स्थित कम्युनिटी एंपावरमेंट लैब सक्षम शिवगढ़ के सभागार में चल रही राज्य स्तरीय केएमसी नर्स कार्यशाला के द्वितीय बैच का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। राज्य के हर शिशु को केएमसी का अधिकार मिले, मां की गर्माहट के साथ-साथ पर्याप्त दूध का पोषण मिले। इसलिए रायबरेली कंगारू मदर केअर भूमि शिवगढ़ में यूपी के प्रत्येक जनपद से दो-दो नर्सों के हिसाब एक बैच में 10 जनपदों की 20 नर्सों की तीन दिवसीय आवासीय कार्यशाला आयोजित की जा रही है। जिसमें  केएमसी की तकनीकी जानकारी, केएमसी लाउन्ज का रख-रखाव, और केएमसी से सम्बंधित अन्य कौशल पर कार्यशाला हुई। वहीं एक दिन जिला महिला अस्पताल  का दौरा किया गया। जिसमें सभी चीजों को गहराई से समझा और देखा। साथ ही सभी नर्सों को पर्दे पर उत्तर प्रदेश सरकार की महिला कल्याण, परिवार कल्याण, मातृत्व और बाल कल्याण और पर्यटन मंत्री रीता बहुगुणा जोशी जी का केएमसी के प्रति संदेश दिखाया गया।

कम्युनिटी एंपावरमेंट लैब की ओर से प्रस्तुत केएमसी नृत्य गीत ‘केएमसी लाल को देवाइब हो, जरा सब जन ये सुन लो! सुनकर सभी मंत्रमुग्ध हो गए। जिससे प्रभावित होकर ये सभी नर्स अब स्वयं को कंगारू नर्स मानने लगी हैं। जो अपने जिलों में जाकर अन्य नर्सों को भी अपनी भांति तैयार करेंगी। द्वितीय बैच के समापन पर अतिथि के रूप में उपस्थित सीएचसी अधीक्षक डा. एलपी सोनकर, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी जयराम यादव, जमुना प्रसाद पांडेय अबोध, भद्रपाल सिंह, विष्णु गोस्वामी, कप्तान सिंह, हीरालाल, ओपी  शुक्ला, रामजी जयसवाल, अंगद राही, अमर सिंह राठौर, कम्युनिटी एंपावरमेंट लैब सक्षम की डायरेक्टर आरती कुमार, विवेक सिंह, शरद यादव, प्रमोद सिंह, शरद यादव, आरती साहू, रंजना, हीना, अनूप कुमार शुक्ला व अग्रिमाओं द्वारा राज्य स्तरीय केएमसी नर्स कार्यशाला में आई बहराइच जिले की सुनीता, मीनू कुमारी, हापुड जिले की नीतू चौधरी, मंजू, बलिया की सोनी रावत, अमिता सैनी, बलरामपुर की नसीमा, रंजना, बांदा की योगिता शुक्ला, रीता यादव, बरेली की ओमवती, बेबी रानी, बस्ती की शिखा त्रिपाठी, पुष्पा देवी, बिजनौर के अमित सिंह, अंकित कुमार, बुलंदशहर की श्रुति कीर्ति, भावना सिंह, चंदौली की सुषमा कुमारी,ममता कुमारी, रायबरेली की अंजू रावत सहित नर्सों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रशिक्षण के समापन पर सभी केएमसी नर्सों ने अपने जिले में जाकर केएमसी का प्रचार-प्रसार करने के साथ ही जिले के हर शिशु को केएमसी दिलाने का संकल्प लिया। समापन पर सभी नर्सों ने केएमसी लाउंज जाकर केएमसी माताओं से मुलाकात की। नर्सों ने कहा कि केएमसी पावन भूमि शिवगढ़ में आकर हम लोगों को बहुत कुछ सीखने को मिला। रायबरेली की भांति ही हम लोग अपने-अपने जनपदों को आदर्श केएमसी जिला बनाने का प्रयास करेंगे।

Previous articleसहकारी समिति के सचिव की मनमानी से किसान परेशान
Next articleपूर्व प्रधान की मां का निधन